सफेद बारादरी कैसरबाग में चार दिवसीय क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी का आयोजन




क्राफ्ट प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के क्राफ्ट्स का होगा प्रदर्शन
-----
क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी परंपरा और नवीनता का अनूठा मिश्रण
-----
क्राफ्ट प्रदर्शनी में होगा 80 से अधिक शिल्पों का प्रदर्शन
-----

लखनऊः 19 जनवरी, 2024
हस्तशिल्प संगठन क्राफ्टरूट्स द्वारा लखनऊ के सफेद बारादरी, कैसरबाग में दिनांक 20 से 23 जनवरी, 2024  तक क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 20 जनवरी को सुबह 11ः00 बजे उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा माननीय मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी और श्री ब्रजेश पाठक व अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।  
आज रेडिसन सिटी सेंटर, लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए संस्था की निदेशक श्रीमती अनार पटेल द्वारा बताया गया कि हस्तशिल्प संगठन क्राफ्टरूट्स भारत के 21 राज्यों में 25,000 से अधिक कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित एक अग्रणी संस्था है। उन्होंने कहा कि यह शिल्प प्रदर्शनी हमारे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्र के विभिन्न कोनों से 80 शिल्पों का प्रतिनिधित्व करने वाले 100 से अधिक कारीगरों के लिए एक जीवंत मंच प्रदान करेगी। क्राफ्टरूट्स लखनऊ प्रदर्शनी परंपरा और नवीनता के अनूठे मिश्रण का वादा करती है, जिसमें कांच बनाने, मिट्टी के बर्तन, पारंपरिक नेल पेंटिंग और विभिन्न अन्य शिल्पों में लाइव कार्यशालाएं शामिल हैं। आगंतुकों को इन शिल्पों के पीछे की जटिल प्रक्रियाओं को देखने का अवसर मिलेगा, जिससे कारीगरों के कौशल और समर्पण के प्रति गहरी सराहना बढ़ेगी।


 जानकारी देते हुए श्रीमती पटेल ने बताया कि चार दिवसीय क्राफ्टरूट्स लखनऊ प्रदर्शनी 20 से 23 जनवरी तक सुबह 10ः30 बजे से रात 09ः00 बजे तक ऐतिहासिक सफेद बारादरी में आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है, जो विभिन्न राज्यों के कारीगरों को अपनी शिल्प कौशल दिखाने और पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देने में योगदान देने के लिए एकजुट करता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?