तानाशाही पर उतारू है मोदी सरकार- अजय राय




लखनऊ, 02 जनवरी 2024।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चौदहवें दिन ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ की शुरूआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के विख्यात पौराणिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना और जलाभिषेक कर की। तत्पश्चात श्री राय ने गोला गोकर्णनाथ स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। साथ ही कृषक समाज इंटर कॉलेज में यूपी जोड़ो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजयी प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप मोबाइल और बैग देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान योगी सरकार द्वारा प्रताड़ित अनुदेशकों का एक प्रतिनिधि मंडल अपने प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रिया दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने उनकी मांगों को उचित फोरम पर उठाने का वादा किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कृषक समाज इंटर कॉलेज में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर मंच पर उपस्थित सर्वजन आजाद पार्टी ने कांग्रेस पार्टी में अपना विलय कर लिया। यूपी जोड़ो यात्रा को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होने 11000 रुपए की सहयोग राशि भी पार्टी फंड में दी।

प्रवक्ता ने बताया कि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा की देश की जीवनरेखा ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से पूरे भारत में अफरा तफरी मच गई है। सब्जी, दवा, फल, तेल सहित तमाम जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के प्रभावित होने से सामान्य जन जीवन पर असर पड़ रहा है।

श्री राय ने कहा की लगभग पूरे विपक्ष को संसद से निलंबित कर बिना चर्चा के पारित हिट एवं रन कानून में अलोकतांत्रिक बदलाव आम आदमी के प्रति इस सरकार के असंवेदनशील सोच को दर्शाता है। आपूर्ति चेन को बनाए रखने के लिए हर रोज लगभग अस्सी लाख ट्रक रात दिन चलते हैं। बहुत ही निम्न आय पर काम करने वाले ट्रक ड्राइवर शायद अपने परिवार की जरूरतें नहीं पूरी कर पाते, पर देश की जरूरत जरूर पूरी करते हैं। राशन देकर और धार्मिक तुष्टिकरण कर वोट का खेल खेलने वाली मोदी सरकार पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है, और अब बदलाव ही एकमात्र हल है।

प्रवक्ता ने बताया कि जनसभा को पूर्व सांसद श्री रवि वर्मा, पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी, श्री इमरान मसूद, सुश्री पूर्वी वर्मा, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्री राकेश राठौर, जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद पटेल ने भी संबोधित किया। जनसभा के उपरांत पदयात्रा निकाली गई और रास्ते में नानक चौकी पर स्वर्गीय नानक चंद्र अग्निहोत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। पदयात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों से वार्ता कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीष दिया। तदोपरांत यात्रा लखीमपुर की ओर प्रस्थान कर गई।

प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा’’ के लखीमपुर नगर में प्रवेश होने पर भव्य स्वागत हुआ, उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, मां संकटा देवी के दर्शन कर यात्रा पदयात्रा में तब्दील हो गई। संकटा देवी चौराहे से पदयात्रा मेला मैदान चौराहा, इमली चौराहा, खत्री चौक से हमदर्द दवा खाना होते हुए, सदर चौराहा, हीरालाल धर्मशाला चौराहा होते हुए गुरुगोबिंद सिंह चौक, राजापुर चौंक होते हुए खीरी पर जाकर संपन्न हुई, जहां एक जनसभा का भी आयोजन किया गया।

आज की यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष, विश्वविजय सिंह, मकसूद खान, शरद मिश्रा, संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी, सरिता पटेल, ओमवीर यादव, देवेंद्र सिंह, मुकेश धनगर, राम किसुन पटेल, प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह, पूर्वी वर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा, करमचंद बिंद, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज यादव, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम, किसान कांग्रेस मध्यजोन के अध्यक्ष जगदीश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 मनीष हिंदवी, पुनीत पाठक, प्रदीप सिंह, सचिन रावत, सदस्य एआईसीसी डॉ0 रविशंकर त्रिवेदी, सदस्य पीसीसी दीपक बाजपेई, चन्द्रप्रभा अवस्थी, जिला कांग्रेस कमेटी लखीमपुर के अध्यक्ष श्री प्रहलाद पटेल, अनामिका यादव, सचिव महिला कांग्रेस, मीनाक्षी कौल, किसान सभा के महासचिव विपुल गुप्ता, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, शुभम अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, बलराम गुप्ता, अन्नू मिश्रा, मतीन शाह, प्रेम वर्मा, सोशल मीडिया महासचिव कमर आलम, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री तेजपाल गुप्ता, सहजेंद्र दीक्षित उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, अर्चना चौबे, निर्मला पासवान, सुनीता पटेल, वसीम अंसारी, जावेद अली खान, मेराज अली खान, जिला प्रवक्ता इम्तियाज अली खान, नीरज बाजपाई, मंजू मिश्र, महिला अध्यक्ष लखीमपुर, सरोजनी अवस्थी, नीलम कश्यप, रोली शर्मा आदि शामिल रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?