"आराधना स्वरचित भजन संग्रह" विमोचन

 


आरिणी फाउंडेशन द्वारा आज भोपाल के हिन्दी भवन में "आराधना स्वरचित भजन संग्रह"  विमोचन के साथ फागोत्सव का आगाज और नारी शक्ति का हुआ सम्मान समारोह।साधना बलवटे एवं डॉ ऊषा करें का हुआ सम्मान। कार्यक्रम में मुख्यातिथि रघुनंदन शर्मा रहे तथा विशिष्ट अतिथि धर्माचार्य विष्णु राजोरिया रहें। कार्यक्रम विशेष रूप से वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?