खैराबाद के विवेक मिश्र "राज ख़ैराबदी" अनागत मार्तण्ड व इन्द्रासन सिंह इन्दु अनागत चन्द्रिका सम्मान से हुए सम्मानित
रिपोर्ट - पण्डित बेअदब लखनवी
अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, त्रिवेणी नगर, लखनऊ के तत्वावधान में संविधान शिल्पी डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती पर आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण व प्रवीण पाण्डेय आवारा की वाणी वन्दना व पण्डित बेअदब लखनवी के कुशल संचालन से हुआ। वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरिजा शंकर दुबे "गिरिजेश" की अध्यक्षता में सम्पन्न इस समारोह में सुश्री नीलिमा श्रीवास्तव मुख्य अतिथि, राम लखन यादव अति विशिष्ट अतिथि व शायर खालिद हुसैन सिद्दीकी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में जनपद सीतापुर के कस्बा खैराबाद के अज़ीम शायर विवेक मिश्र "राज़ खैराबादी" को अनागत मार्तण्ड सम्मान व डॉ इन्द्रासन सिंह इन्दु को अनागत चन्द्रिका सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में अनागत कविता आन्दोलन के प्रणेता डॉ अजय प्रसून सहित, पण्डित बेअदब लखनवी, विवेक मिश्र राज, हर गोविन्द यादव, खालिद हुसैन, रामराज भारती "फतेहपुरी", राम लखन यादव, विपुल कुमार मिश्र "लंकेश", गिरिजा शंकर दुबे गिरिजेश, प्रवीण कुमार पाण्डेय "आवारा", नीलिमा श्रीवास्तव, डॉ राधा बिष्ट, इन्द्रासन सिंह इन्दु, डॉ हरि प्रकाश हरि, सत्यदेव सिंह व डॉ नलिनी खन्ना के द्वारा अनागत कविताओं का पाठ कर समारोह को ऊँचाई प्रदान किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय द्वारा किया गया।