"अटल नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ का प्रांतीय अधिवेशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न
भोपाल दिनांक 16 जून-24 । आज अटल नगरीय निकाय अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव गांधी भवन के मोहनिया के सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल राय, प्रदेश उपाध्याय एस. पी.श्रीवास्तव एवं संजना रिछारिया, महामंत्री धनश्याम राठौर, सचिव सकेत नगरिया,कोषाध्यक्ष डी.के.चौकसे, संगठन प्रभारी शैलेश जैन, सयुंक्त सचिव नंदकिशोरअहिरवार,साजिद खान,शफीक खान, अमित चौकसे, सहित जिला प्रभारी, संगठन प्रवक्ता पदों पर चुनाव अधिकारी एडवोकेट हेमंत कपूर की उपस्थिति में तथा मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक के मुख्यातिथ्य में तथा एडवोकेट एम.एल.राय शंकर लाल राय, डॉ दीप नारायण मिश्रा विशेष आमंत्रित सदस्य सतीश पुरोहित की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय निकाय और नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।