युगों युगों तक प्रेरणा देता रहेगा रानी झाँसी का बलिदान-हरगोविन्द कुशवाहा
झांसी,अन्तर्राष्ट्रीय बौंद्ध शोध संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में आज कचहरी परिसर में स्वतन्त्रता संग्राम की प्रथम दीप शिखा महारानी लक्ष्मीबाई की 166 वीं पुण्य तिथि धूम धाम से मनायी गई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामसेवक अडजरिया ब्यूरो चीफ समय जगत (NUJIK) पूर्व राष्ट्रीय कार्य परिसर सदस्य रहे समारोह परिचर्चा की अध्यक्षता हरगोविन्द कुशवाहा उपाध्यक्ष / राजमंत्री आन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ ने इस अवसर पर उन्होंने कहा की महारानी लक्ष्मीबाई का त्याग और बलिदान युगों युगो तक लोगों को प्रेरण देता रहेगा समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दीपक त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार महेश पटैरिया जिला अधिवक्ता संघ झाँसी के उपाध्यक्ष, विशेष पाठक, रामकुमार पाण्डेय, जुगल त्रिपाठी, ज्ञान दुबे, रामप्रसाद अधिवक्तागण एवं सुरेश अडजरिया, कुँवर बहादुर आदिम आदि लोग उपस्थित रहे समारोह का सफल संचालन मिथलेश कुमार कुशवाहा ने किया और अंत में आभार व्यक्त हरगोविन्द कुशवाहा ने किया।