रेणु चन्द्रा माथुर
अजमेर, राजस्थान (भारत) में जन्मी और जयपुर निवासी रेणु चन्द्रा माथुर लघुकथा सहित विभिन्न विधाओं में लेखन करती हैं आपकी अब तक विभिन्न विधाओं की पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वर्तमान में आप केलिफोर्निया, अमेरिका के फ्रीमांट शहर में स्थायी रूप से रह रही हैं।