संगीता मनराल विज
दिल्ली में जन्मी, पली बढ़ी, संगीता मनराल विज मूलतः कुमायूँ (उत्तराखंड) से हैं. संगीता कविता, कहानी, लघुकथा, यात्रा वृत्तांत, संस्मरण आदि विधाओं में लिखी हैं। उनकी कविताओं का पहला संग्रह 'जुगलबंदी' 2012 में प्रकाशित हुआ था । वह कई साहित्य समारोहों का हिस्सा रही हैं. उनकी कविताओं को कई समकालीन भारतीय साहित्यिक पत्रिकाओं में व्यापक रूप से प्रकाशित किया गया है ।