डॉ. सुरेंद्र गम्भीर
यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया से सेवा-निवृत्त प्राचार्य । अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडियन स्टडीज़ की भाषा समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष। कैरिबियन देश गयाना, त्रिनिदाद, सूरिनाम, ग्वाडालूप, प्रशांत महासागर में फ़िजी, हिन्द महासागर में मारीशस, और अमेरिका में प्रवासी भारतीयों की भाषाओं के संरक्षण और ह्रास से संबंधित अनेक शोध-पत्रों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल, पुस्तकों और विश्वकोशों में प्रकाशन। भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित ।