ज्ञान व संस्कार ही श्रेष्ठ भविष्य के आधार :आचार्य अरुण सागर महाराज
जेस, VMSS, सखी फ़रीदाबाद ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
---------------------
फ़रीदाबाद, सेक्टर 88 स्थित आराध्य धाम जिन मंदिर में जैन इंजिनयर्स सोसाइटी, वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी, संस्था सखी व आराध्य धाम परिवार द्वारा इंटरमीडिएट व हाई स्कूल परीक्षा में 85-90%अंक लाने वाले होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके श्रेष्ठ, सफल भविष्य हेतु प्रेरक सन्देश आचार्य अरुण सागर महाराज द्वारा प्रदान किये गये.उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि पढ़लिख कर धनार्जन के साथ साथ आप सभी श्रेष्ठ संस्कार सीखें व अपने कार्यों से समाज के वंचित वर्ग को सहयोग दें. सेवा, अनुराग व सहयोग के भाव विकसित करें.
सी. बी. एस. ई. व अन्य बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने पर सफल बच्चों के परिवार व स्वजनों के मन में हर्ष था. इन बच्चों को श्रेष्ठ मंच से सम्मनित करने के लिए जैन इंजिनयर्स सोसाइटी, वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी, संस्था सखी के इंजिनियर अरुण कुमार जैन, डॉ सुभाष जैन, श्री सुरेंद्र जैन व श्री धीरज जैन ने पहलकर, आराध्य धाम प्रणेता आचार्य अरुण सागर महाराज जी के सानिध्य में एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया.
इस कार्यक्रम में 30 से अधिक बच्चों को सम्मनित किया गया जिन्होंने 10 वीं की परीक्षा में 90%से अधिक व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85%से अधिक अंक प्राप्त किये. इनमें 96% अंक पाने वाली स्वर्णना जैन व अविशी जैन, 95% अंक पाने वाली श्रेया जैन आदि 18 बच्चे 12 वीं कक्षा में सफलता पाने वाले थे व 10 वीं की परीक्षा में अनय जैन (98.6%)काश्वी जैन, वंश जैन, निर्जरा जैन, गरिमा जैन (97%),तमन्ना जैन, अरहम जैन (96.6%)आदि 32बच्चों ने सम्मान प्राप्त किया.
जैस व वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी के संरक्षक डॉ सुभाष जैन ने सभी बच्चों को प्रेरक उपहार दिए, आचार्य श्री जी ने सभी को प्रमाण पत्र दे आशीर्वाद प्रदान किये. इंजिनियर डी. के. जैन ने अपनी टीम के साथ बच्चों को तिलक लगाया व श्री मनोज जैन, धीरज जैन,सुरेंद्र जैन, इंजिनियर अभिनव जैन ने अंग वस्त्र प्रदान किये. संस्था सखी की श्रीमती रेखा जैन ने सभी के प्रेरणा स्रोत व भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली.कार्यक्रम का संचालक इंजिनियर अरुण जैन अध्यक्ष जेस ने किया.
सम्मान के समय बच्चों के साथ उनके माता, पिता, दादा, दादी भी उपस्थित रहे, जिसमे कार्यक्रम और अधिक ऊर्जावान रहा. कार्यक्रम में नगर की विशिष्ट बिभूतियाँ थीं जिनमें डॉ, इंजिनियर, सी. ए., उद्योगपति, समाज सेवी व सेवाभावी नागरिक थे.
कार्यक्रम में सम्मनित होकर बच्चे व उनके माता, पिता उत्साहित थे.कार्यक्रम के पश्चात सहभोज की सुन्दर व्यवस्था की गयी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजिनियर वी आर जैन, इंजिनियर डी के जैन, इंजिनियर इतिका जैन, श्रीमती नंदा जैन, इंजिनियर अम्बर जैन, इंजिनियर मनोज जैन, इंजिनियर एस. के. जैन का समर्पित सहयोग रहा.