तीन दिवसीय "अध्यापक- प्रशिक्षण कार्यशाला"
लखनऊ,*शोआ फातिमा* गर्ल्स इंटर कॉलेज, फैजुल्लागंज लखनऊ" में अब्दुस समी अध्यक्ष शोभा कालेज के प्रयासो से *साकार जागृति प्रवाह समिति*, लखनऊ" द्वारा आयोजित की जा रही तीन दिवसीय "अध्यापक- प्रशिक्षण कार्यशाला" के पहले दिन श्री करुणा शंकर, डॉ० भरत मिश्र ने कालेज की टीचरस के सामने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में "गुरु एवं गुरु के विभिन्न आयाम" पर चर्चा करते हुए श्री करुणा शंकर जी ने कहा कि गुरु तीन प्रकार का होता है एक सिग्मेंटल- वह अपने विषय की समझ रखता है और विषय को ही ले कर आगे बढ़ता है। दूसरा होता है कन्डीशनल- जो ऐसे ही टीचिंग के प्रोफेसन में आ गया। उसका लक्ष्य टीचिंग नहीं था, ऐसा टीचर सिर्फ सैलरी के लिए नौकरी कर रहा होता है। तीसरा है नेचुरल गुरु, ये तीसरे पायदान का गुरु ही सही मायने में अध्यापक होने का हकदार है ।
इसी क्रम में " विद्यालय और उसका परिवेश" विषय पर बोलते हुए डॉ भरत मिश्र ने कहा कि किसी विद्यालय का परिवेश सर्वाधिक इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे एक शिक्षक होते हुए कैसा बना रहे हैं। परिवेश केवल विद्यालय का कैंपस, दीवार और कक्ष नहीं होते, गुरु के भीतर की आंतरिक ऊर्जा किसी भी विद्यालय के परिवेश को जीवंतता प्रदान करती है जिसका प्रभाव विद्यार्थियों पर सबसे अधिक पड़ता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध तंत्र के पदाधिकारी श्री सय्यद आसिम रज़ा सर ने भी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के संस्थापक आदरणीय शा़रिब रुदौलवी सर ने जिस भावना के साथ इस विद्यालय की शुरुआत की थी और उसे इतना आगे बढ़ाया उसी भावना के साथ हमें इस विद्यालय को आगे बढ़ाना है। उसमें आप सभी शिक्षकों का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। आपके प्रयास से ही इसे आगे ले जाया सकता है । इसी क्रम में कालेज के मैनेजर श्री हुसैन असगर काजमी सर ने भी अपने विचार शिक्षकों से साझा किया ।उन्होंने कहा कि शिक्षक के ऊपर ही विद्यालय का भविष्य निर्भर करता है, शिक्षक जितना समर्थ होगा विद्यालय उतनी दूर तक जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के तमाम शिक्षक एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीरा त्रिपाठी जी भी उपस्थित रहीं और पूरे सहयोग के साथ उन्होंने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रबंध निदेशक डॉ० अंजलि ने किया। कार्यशाला के दूसरे और तीसरे दिन सत्र के अन्य विषयों पर दिनांक 28 एवं 29 जून 2024 को विद्यालय में ही सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक पुनः आयोजित की जाएगी।