अनु बाफना



आठ वर्षों तक नैरोबी केन्या में निवास कर अनु बाफना गत वर्ष दुबई में आ बसी हैं। ई. एस. एल नामक कंपनी की डायरेक्टर अनु सरटिफाइड ट्रेनर-कंसलटेंट हैं। उनकी लेखनी प्रायः सभी विधाओं में और हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में चलती है। एक कहानी संग्रह और एक कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। देश-विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं एवं सहित्यिक संकलनों, अखबारों, मासिक पत्रिकाओं में उनकी रचनाएँ निरंतर प्रकाशित होती रही हैं। आकाशवाणी भारत एवं केन्या से भी रचनाएँ प्रसारित, विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं, सास्कृतिक संस्थाओं एवं अन्य द्वारा सम्मानित ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?