राकेश खण्डेलवाल
भरतपुर, राजस्थान (भारत) में जन्में राकेश खण्डेलवाल सुप्रसिद्ध गीतकार हैं, राकेश जी 1983 से सिल्वर स्प्रिंग मेरीलैंड, अमेरिका में स्थायी रूप से रह रहे हैं- अब तक उनकी 5 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं और देश-विदेश की कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत हैं ।