पच्चीस जून तक बंद रहेगा मार्ग ,डीएम ने सिलगन फाटक सरफेज में सुधार के लिए जारी किया आदेश

 


ललितपुर। आरयूबी कमांक 330 (सिलगन फाटक) रेलवे किमी. 1041/19-21 को रोड सरफेस में गढढे हो गये हैं, जिनको रिपेयर किया जाना आवश्यक है। मानसून के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो, इस हेतु आरयूबी 330 को 15 दिनों के लिए रोड ट्रैफिक बन्द करने हेतु अनुमति चाही गई थी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अधिशासी अभियन्ता, लो.नि.वि. (नि.खं.) ललितपुर को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, ने अपनी आख्या में उल्लेख किया है कि सेक्शन इंजीनियर रेलवे एवं सहायक अभियंता, लो.नि.वि. द्वारा संयुक्त रुप से अमरपुर-दैलवारा-जखौरा मार्ग तक का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि करगन गांव मोड़ से दैलवारा स्टेशन तक लगभग 1.500 कि.मी. में मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आमने-सामने से आने जाने वाहन एक दूसरे को क्रॉस नहीं कर पायेंगे। तत्कम में अधिशासी अभियंता, क्षेत्राधिकारी सदर, यातायात निरीक्षक एवं सेक्शन इंजीनियर रेलवे, ललितपुर की बैठक आहूत कर पुन: मौके के निरीक्षण करने एवं आवागमन हेतु सुरक्षात्मक वैकल्पिक मार्ग के सम्बन्ध में आख्या प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशासी अभियंता ने अपनी आख्या में उल्लेख किया है कि 20 जून 2024 को इं.विनोद कुमार, सहायक अभियंता, इं.सत्यप्रकाश सिंह, सेक्शन इंजीनियर रेलवे, ललितपुर एवं ट्रेफिक निरीक्षक आलोक तिवारी द्वारा मार्गों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सुगम यातायात हेतु अमरपुर-दैलवारा-जखौरा मार्ग तक हल्के वाहनों के उपयोग हेतु एवं बांसी-जखौरा-राजघाट मार्ग भारी वाहनों के प्रयोग किये जाने हेतु उपयुक्त रहेगा। अतएव आरयूबी कमांक 330 (सिलगन फाटक) रेलवे किमी. 1041 / 19-21 को रोड सरफेस में गढढे रिपेयर एवं जलभराव की समस्या के निदान हेतु आरयूबी 330 को 25 जून 2024 से आगामी 15 दिवस के लिए रोड ट्रैफिक बन्द करने हेतु अनुमति प्रदान की जाती है। उक्त मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों का मार्ग इस प्रकार परिवर्तित किया जायेगा कि अमरपुर-दैलवारा-जखौरा मार्ग हल्के वाहनों हेतु प्रयोग किया जायेगा तथा बांसी-जखौरा-राजघाट मार्ग भारी वाहनों हेतु प्रयोग में लाया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?