चोरी हुये वाहनों को खरीदकर बेचते थे शातिर बदमाश , कोतवाली पुलिस ने दो बदमाशों को धर- दबोचा
पकड़े गये बदमाश व जानकारी देते एएसपी
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हांसिल हुयी है। कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाशों को पकड़ा है, जिनके पास से चोरी हुयी कारें, बाइकें व स्कूटी बरामद की गयी हैं। जानकारी देते हुये एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि आजादपुरा नई बस्ती क्षेत्र से हिरासत में लिये गये बलवंत सिंह पुत्र विजय सिंह एवं शिवनगर ललितपुर निवासी लालू कुशवाहा पुत्र हरीराम के पास से पुलिस ने दो कारें, आधा दर्जन मोटर साइकिलें व तीन स्कूटी बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि उत्तर प्रदेश ही नहीं मध्य प्रदेश में भी चोरी होने वाले वाहनों को सस्ते दामों पर खरीदकर मंहगे दामों पर बेच देते थे और मुनाफा आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 411 व 414 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र मिश्रा, उ.नि.अतुल तिवारी, उ.नि.विवेक धामा, उ.नि.सतीश त्रिपठी, कां.कान्ता प्रसाद, कां.देवेन्द्र, कां.प्रमोद व कां.विक्रम सिंह शामिल रहे।