ससुरालियों पर दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज


ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत निवासी सविता प्रजापति पुत्री श्यामलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 20 जून 2014 को मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ के कुमरयाना नई गल्ला मण्डी बुन्देलखण्ड वेयर हाउस के पीछे रहने वाले जगदीश प्रसाद के पुत्र राजेन्द्र प्रजापति से पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुयी थी। शादी में उसके परिजनों ने घर गृहस्थी का सामान व डेढ़ लाख नकद एवं मोटर साइकिल भेंट स्वरूप दी थी। आरोप है कि शादी के बाद पति राजेन्द्र, सास चम्पा, ससुर जगदीश, पुष्पेन्द्र, हेमन्त भेंट से संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रूपये की मांग करते हुये प्रताडि़त करने लगे। बताया कि राजेन्द्र उससे शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट करते हुये खाना- कपड़ा इत्यादि से प्रताडि़त करने लगे। इसी बीच एक बच्चे को उसने जन्म दिया, जो कि अब 5 वर्ष का है। पुत्र होने के बावजूद भी ससुरालियो का मन नहीं बदला और अतिरिक्त दहेज को लेकर उत्पीडि़त करते रहे। आरोप है कि बीती 12 जनवरी 2023 को उसके साथ मारपीट करते हुये ससुरालियों ने नाबालिग बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। महिला थाने में शिकायत करने पर ससुराली 03 अप्रैल 2024 को समझौता करके अपने साथ ले गये। आरोप है कि 19 जून 2024 को फिर से दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों ने लात-घूसों से मारपीट कर दी, जिसकी सूचना पिता को देने पर 20 जून को पिता श्यामलाल, चाचा राजकुमार, मामा खुशीलाल उसे घर ले आये। मामले को एसपी ने संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 504 व दहेज उत्पीडऩ की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?