उपन्यासकार श्री रामदेव धुरंधर(मरीशस) के जन्मदिवस पर परिचर्चा
लखनऊ 11 जून 2024 को युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (उप्र इकाई,) के तत्वावधान में श्रेयस, साहित्य शोध केंद्र, लखनऊ से हिंदी गद्य साहित्य के प्रख्यात साहित्यकार, वरिष्ठ कथाकार, उपन्यासकार एवं नाट्यकार श्री रामदेव धुरंधर ( मारीशस ) के ७८ वें जन्मदिन पर उनके सानिध्य में आभासी पटल गूगल मीट पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी l चर्चा का विषय था,रामदेव धुरंधर की क्षणिकाएं,विशाल साहित्य आकाश में"सितारों का जमघट "l
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र इकाई की संरक्षिका, श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डा0 दीपक पाण्डेय जी एवं डा0 नूतन पाण्डेय, ( सहायक निदेशक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय नई दिल्ली,) एवं विशिष्ठ अतिथि श्री गोवर्धन यादव छिंदवाड़ा ( मप्र ), डॉ राम द्विवेदी, हैदराबाद ने प्रतिभाग किया l इस कार्यक्रम में, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती रितु शर्मा, नीदरलैंड से जुड़े l इनके अतिरिक्त मंच से जुड़े हुए पदाधिकारी गंण जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह,बलिया, श्री राम राज भारती, (प्रचार मंत्री, ) श्रीमती कविता कुमारी प्रसाद, लखनऊ,( सह सचिव ) श्री राजेश गंगवार, पीलीभीत, श्री शिवाआश्रय प्रजापति, श्री बृजेश यादव, आदि ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन श्री राजेश कुमार सिंह श्रेयस द्वारा किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के कोषाध्यक्ष श्री रामसनेही विश्वकर्मा सजल, की सरस्वती वंदना से हुआ l वक्ताओं ने रामदेव धुरंधर जी के जन्मदिन पर, उनकी क्षणिकाओं एवं उनके जीवन वृत्त पर, विस्तार से चर्चा की l स्वयं श्री रामदेव धुरंधर ने, अपने जीवन से जुड़े हुए संस्मरणों को सुना कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया l कार्यक्रम का समापन मंच के महासचिव श्री नन्दकिशोर वर्मा " जलदूत" ने अपने धन्यवाद भाषण से किया l