डॉ. मंजु सिंह
शारजाह, यू.ए.ई. में रहने वाली डॉ. मंजु सिंह मूल रूप से दिल्ली की निवासी हैं, दुबई में शिक्षण कार्य कर रही हैं। कविता व कहानी के साथ-साथ व्यंग्य रचनाएँ लिखती हैं। उनकी रचनाएँ विभिन्न देशी व विदेशी पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित की गई हैं। दिल्ली की 'हिंदी-अकादमी' से निकलने वाली प्रतिष्ठित पत्रिका 'इंद्रप्रस्थ-भारती' में प्रकाशित कहानी 'विदाई' का 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' द्वारा मंचन के लिए चयन किया गया था। शोध-प्रबंध 'मैत्रेयी पुष्पा के उपन्यासों में नारी चेतना' प्रकाशित है तथा एक कविता व एक लघुकथा संकलन प्रकाशनाधीन है।