जमीन में जबरन घुसकर धक्का-मुक्की करने का आरोप, महिला ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। अपनी आराजी में माता पूजन उपरान्त दाल-बाटी का खाना खा रहे परिवार व उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट किये जाने का वीडियो रविवार को देर शाम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। प्रकरण को लेकर सोमवार को महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर जानमाल की सुरक्षा कराये जाने और कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
मोहल्ला सरदारपुरा निवासी शक्ति पाठक पत्नी संजय पाठक ने पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि रविवार को वह शाम करीब 4 बजे देवगढ़ रोड स्थित अपनी जमीन पर पर माता पूजन कर परिवार के साथ खाना खा रही थी। इसी बीच शहर के कुछ लोग आये और उसकी आराजी में जबरन घुसने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा गालियां दी गयीं। महिला का आरोप है कि मारपीट करने पर आमादा होते हुये उक्त लोगों द्वारा उसे धक्का देकर पटक दिया गया। शोरगुल होने पर उसके पुत्र ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी धक्का देकर पटक दिया। घटना की सूचना डायल 112 के जरिए पुलिस को दी गयी, जिस पर मौके पर मौजूद उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुये फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी। महिला ने बताया कि उसके पति ब्रेन क्लॉटिंग और हृदय रोग से पीडि़त हैं, जिनका उपचार चल रहा है। आरोप है कि जब वह वापस लौटने लगी तो उक्त लोगों ने रास्ते में रोक कर धमकाया और जबरन जमीन बेचने का दबाव बनाया। महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।