रूबरू फाउंडेशन के तहत साहित्य उत्सव मैं कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संपन्न
लखनऊ, अवध की सांस्कृति विरासत और कला साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय रूबरू फाउंडेशन के तहत साहित्य उत्सव आयोजन में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में देश भर के कलमकार ,कवि और शायरों ने काव्य पाठ कर अपने गीतों,गजलों से श्रोताओं का मन मोह लिया। श्रोताओं ने कवि और शायरों को खूब सराहा।गौरतलब है कि साहित्य उत्सव कार्यक्रम के तहत 20 जून से इसका शुभारंभ कवि सम्मेलन एवं मुशायरा के रूप में हुआ जिसका उद्घाटन वरिष्ठ लेखक कवि इरशाद राही ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर सरवर लखनवी ने की।कार्यक्रम में जिन लोगों की रचनाएं पसंद की गई उनके नाम है महेश्वर ,ं अतिक कासगंज , डॉक्टर सुधा मिश्रा ,इशरत सुल्तान ,इरशाद राही प्रतिभा श्रीवास्तव प्रमोद श्रीवास्तव अनजीत इकबाल आदि की रचनाऐं पसंद की गई। 22 जून को साहित्य उत्सव के तहत एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।