राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में पेप्सिको इंडिया का कैम्पस ड्राइव
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में 29 जून 2024 को पेप्सिको इंडिया लिमिटेड, मथुरा द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने जानकारी दी कि इस कैम्पस ड्राइव में पेप्सिको इंडिया लिमिटेड कंपनी अप्रेंटिसशिप के लिए चयन करेगी। चयन के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल के साथ आईटीआई के व्यवसाय फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मोटर मैकेनिक, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक एवं इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ट्रेनिंग काउंसलिंग और प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खाँ ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 18,000 से 25,000 रुपये प्रति माह प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सब्सिडाइज कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। इस कैम्पस ड्राइव में कुल 100 पदों के लिए चयन किया जाएगा, जिसमें 50 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और शेष 50 पद पुरुषों के लिए।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 29 जून 2024 को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित हो सकते हैं।