रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक कला प्रदर्शनी का शुभारंभ
ओरछा ,रुद्राणी बुंदेली कलग्राम एवं शोध संस्थान ओरछा द्वारा बुंदेली चित्रकारों को बढ़ावा देने के लिए रुद्राणी कला ग्राम परिसर में कला वीथिका निर्माण किया गया है । कोई भी बुंदेलखंड का कलाकार यहां पर एकल प्रदर्शनी लगा सकता है । कला वीथिका का विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार विवेक मिश्रा ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कला ग्राम कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है । आने वाले समय में यह एक कला का महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएगा । राजा बुंदेला जी एवं सुष्मिता मुखर्जी का प्रयास सार्थक होगा । रुद्राणी कला ग्राम जन-जन के लिए प्रेरणा का स्थल बनेगा । इस अवसर पर अभिनेता आरिफ शहडोली ने कहा कि रुद्राणी कला ग्राम में आने वाले समय में अखिल भारतीय स्तर की नाटक प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना है । यहां कलाकार आकर अपने नाटक एवं लोक कला का प्रदर्शन भी कर सकते हैं यह स्थान कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बना हुआ है ।
कला वीथिका को संयोजित यशवंत जोशी एवं कल्पना जोशी ने किया । रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम में यह कला प्रदर्शनी 1 से 5 जुलाई तक सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगी । कार्यक्रम का आभार रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम के फिल्म प्रॉडक्शन कंट्रोलर जगमोहन जोशी ने ज्ञापित किया ।