साहित्य सृजन में चिंतन मनन और अनुभूति के साथ संवेदना से अच्छी रचना लिखे -सुरेन्द्र अग्निहोत्री

                     माँ आशा देवी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न 


लखनऊ।गोमतीनगर स्थित प्राग नारायण रोड पर साहित्यकार स्वव आशा देवी के नाम पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जहां प्रदेश भर से कई मशहूर कवयित्रियां व साहित्यकार तथा समाजसेवी व पत्रकारों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. आशा देवी के चित्र पर माला अर्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।इसके उपरान्त डॉ. रीमा सिन्हा व प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी के मंच संचालन में मौजूदा कवि व कवित्रियों ने मां के ऊपर अपनी शानदार रचनाएं पेश करके सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।डॉ रीमा सिन्हा ने आपने वक्तव्य में कहा कि उनमें लेखनी का हुनर अपनी माँ से मिला है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आज़ाद हफीज, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  लेखक संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,साहित्यकार, डॉ शोभा दीक्षित भावना जी,वरिष्ठ समाजसेवी वी.बी पाण्डे, मौजूद रहे। इस अवसर पर लेखक संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि साहित्य सृजन में चिंतन मनन और अनुभूति के साथ संवेदना के बिना अच्छी रचना नहीं लिखी जा सकती है। साहित्य में लखनऊ की अपनी परम्परा रही है।हिन्दी और उर्दू में अनेक महान रचनाकार लखनऊ के ही है। 



 सय्यद गुलाम हुसैन ने मां और मानवता पर भावुकता पूर्ण अपने विचार रखे,। लेखक परवेज़ अख़्तर ने मां व महिलाओं पर लिखे अपने आर्टिकल (औरत हर मायनों में महान है) के कुछ अंश साझा किए।निहारिका साहित्य मंच व प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन, द्वारा आयोजित मां आशा देवी स्मृति सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ब्रांड एम्बेसडर व मशहूर मॉडल सोहानी सिन्हा तथा कंट्री ऑफ़ इण्डिया की तेज़ तर्रार पत्रकार अदीबा ख़ान ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।



इनके आलावा इस ममतामयी कार्यक्रम में वरिष्ठ एंकर भारती जायसवाल, रिंकी सिंह,प्रदक्षिणा मिश्रा,प्रतिभा श्रीवास्तव,डॉ चंद्रावती,श्री श्री मिश्रा, कानपुर की डॉ मीरा कनौजिया,अनुपमा श्रीवास्तव,संध्या श्रीवास्तव,विनोद मिश्र,डॉ विभा प्रकाश,अंजू सुंदर, श्री दीक्षित,उपमा आर्य सहर, श्री वी.बी पाण्डे,आज़ाद हफीज,अजीज़ सिद्दीकी, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, अब्दुल वहीद,जुबेर अहमद, सय्यद गुलाम हुसैन,प्रमोद कुमार, भारती जायससवाल, अनवर आलम, एन.आलम मुश्ताक बेग,सय्यद इक़बाल, मोहम्मद इकराम, जावेद बेग, डॉक्टर पंत, जमील मलिक, मुजीब बेग,कैलाश जैन  के अलावा कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।मौजूदा सभी लोगों को माला पहना कर, दुशाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।अन्त में डॉक्टर रीमा सिन्हा व अजीज़ सिद्दीकी ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?