श्री स्वामी सारंग जी हिंदू-मुस्लिम शिया-सुन्नी भाईचारा और सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल पेश
हर साल की तरह इस साल भी श्री स्वामी सारंग जी हिंदू-मुस्लिम शिया-सुन्नी भाईचारा और सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए इमाम हुसैन के बतलाये हुए इंसानियात के रास्ते पर चलते हुए और लोगो को अखंडता और प्रेम के रास्ते पे जोड़ते हुए 10 मुहर्रम को शांति के रास्ते पर चलते हुए देश और प्रदेश में शांति बनी रहे यह संदेश देते हुए अपना खून शांति के रास्ते पर छुरियों से लखनऊ के विक्टोरिया स्ट्रीट की सड़क पर बहाते हुए और इमाम हुसैन की इस शहादत को ज़िंदा रखेंगे ।