साहित्यकार कुंवर आनन्द श्रीवास्तव जी को "अनागत मार्तंड सम्मान"


 दिनांक 14.7.2024  दिन रविवार को मासिक अनागत काव्य एवं सम्मान गोष्ठी का आयोजन अनागत कविता आंदोलन के प्रणेता डॉक्टर अजय प्रसून जी के निज आवास पर डॉक्टर एल पी गुर्जर "गुर्जर लखनवी" जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि राम लखन यादव "पवन कौशांबी" जी रहे। विशिष्ट अतिथि विजय शंकर शुक्ला "अवशेष" जी और डॉक्टर कुसुम चौधरी जी रही। गोष्ठी का प्रारम्भ डॉक्टर कुसुम चौधरी जी की सुमधुर वाणी वन्दना के साथ हुई। 


सम्मान समारोह में आज प्रकाशक एवं साहित्यकार कुंवर आनन्द श्रीवास्तव जी को "अनागत मार्तंड सम्मान" दिया गया। कवयित्री श्रीमती अनीता अरोरा जी "अनागत कविता चंद्रिका" सम्मान से सम्मानित किया गया। 


सम्मान समारोह में प्रवीण पाण्डेय "आवारा" जी के कुशल संचालन में युवा कवि प्रसून श्रीवास्तव "शायर" अयोध्या, सत्यदेव सिंह, आकाश श्रीवास्तव, नीतू आनंद श्रीवास्तव जी, आशुतोष तिवारी "आशु" जी, पंडित विजयलक्ष्मी मिश्रा जी, डॉक्टर एल पी जी गुर्जर जी, श्री राम लखन यादव "पवन कौशांबी" जी विजय शंकर शुक्ल "अवशेष" जी, डॉ कुसुम चौधरी जी और डॉक्टर अजय प्रसून जी ने अपना काव्य पाठ किया। 


अनागत कविता एवं सम्मान समारोह डॉक्टर एल पी गुर्जर जी के अध्यक्षीय भाषण के साथ संपन्न हुआ। तदुपरांत डॉक्टर अजय प्रसून जी ने सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ रचनाकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी के समापन की घोषणा की।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?