सोनिया वर्मा
सोनिया वर्मा | ||||
निवास | रायपुर (छत्तीसगढ़) | |||
ईमेल | vermasonia783@gmail.com |
जन्मतिथि- 20 अक्टूबर
शिक्षा- एम० एस० सी० (गणित), बी० एड
सम्प्रति- राजकीय सेवा (प्रवक्ता गणित)
लेखन विधाएँ- ग़ज़ल, दोहा, छन्द, अतुकांत, गीत, समीक्षा, आलेख आदि
प्रकाशन- 101 महिला ग़ज़लकार, कहाँ तुम चले गये, 2020 की नुमाइंदा ग़ज़लें, ग़ज़ल त्रयोदश (खंड- 4), इस दौर की ग़ज़लें, इक्कीसवें साल की इक्कीसवीं सदी की बेहतरीन ग़ज़लें, आधी आबादी के दोहे, यत्र नार्यस्तु पूज्यते आदि ग़ज़ल एवं दोहा संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित
शैलसूत्र, गीत गागर, दि अंडरलाइन आदि पत्रिकाओं के ग़ज़ल विशेषांक में रचनाएँ प्रकाशित
दि अंडरलाइन पत्रिका, संवदिया, सरस्वती सुमन आदि पत्रिकाओं के दोहा विशेषांकों में रचनाएँ प्रकाशित
देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
प्रसारण- रायपुर दूरदर्शन में ग़ज़़ल पाठ का प्रसारण
पता- एम० आई० जी० 1180, वीर सावरकर नगर, हीरापुर, रायपुर (छ०ग०)- 492099