केंद्र सरकार द्वारा सुनिश्चित लाभ वाली यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा संघर्ष का सुखद परिणाम- सुशील कुमार त्रिपाठी
सुशील कुमार त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्टेट कर्मचारी संघ ने कहा है कि कर्मचारियों-शिक्षकों के राष्ट व्यापी आंदोलन तथा इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में बिगत कई वर्षों के संघर्ष का सुखद परिणाम है कि केंद्र सरकार द्वारा सुनिश्चित लाभ वाली यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा किया गया है । एनपीएस में न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नही थी ये पूरा का पूरा शेयर बाजार पर आधारित है । भारत सरकार का मूलवतन का 50ः व क्। सहित पेंशन देने की घोषणा स्वागत योग्य है । हम भारत सरकार के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय का गदगद हृदय व मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहते है कि किसी भी प्रकार के पेंशन के लिए पेंशनभोगियों को कोई अंशदान नही देना पड़ता है ।शासकीय कर्मचारियों दिए जाने वाला पेंशन उसकी संतोषजनक सेवा का पारिश्रमिक होता जो उसके बुढ़ापे का एकमात्र सहारा होता है । मा0 यशस्वी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि कर्मचारियों के मूल वेतन से 10ः अंशदान कटौती की व्यवस्था को वापस लिया जाय ।