शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज का बना कॉलेज गीत, दुर्गादत्त पाण्डेय ने लिखा है
बस्ती। विवि और बड़े कालेजों की तरह बस्ती में देश विदेश से शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रों को बुलाकर प्रथम एलुमनी मीट की संकल्पना को साकार कर इतिहास रचने वाले एसकेपीजी कॉलेज एलुमनी एसोशियेशन ने एक और कदम बढ़ाते हुए शिवहर्ष किसान पीजी कालेज पर आधारित एक गीत की रचना की है। गीत के बोल हैं गौरवमय अतीत मनभावन, वर्तमान हर्षाता है, शिवहर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती का मान बढ़ाता हैड्स को एलुमनी एसोशियेशन के संस्थापक और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दुर्गादत्त पाण्डेय ने लिखा है इस गीत को इतना पसंद किया गया कि कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डाक्टर प्रोफ़ेसर रीना पाठक ने इसे कॉलेज गीत के रूप में अंगीकार करने की पहल कर दी और कॉलेज के एलुमनी संगीत निर्देशक आनंद शांडिल ने इसे संगीत से सजा दिया। विवि की तर्ज पर अपना ख़ुद का गीत अंगीकार करने हेतु कदम बढ़ाने वाला शिवहर्ष किसान पीजी कालेज पहला कॉलेज बन गया है। गीत की आगे की पंक्तियों में पंडित शिवहर्ष
उपाध्याय को नमन करते हुए कहा गया है। शिवहर्ष उपाध्याय जी ने इसकी पौध लगाई थी, कर सर्वस्व समर्पण, विद्या की पावन अलख जगाई थी, पुण्य प्रताप निरन्तर उनका सच्चा मार्ग दिखाता है। शिवहर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती का मान बढ़ाता है। यही निवेदन मात शारदे, हम सबमें नैतिक बल हो, देश प्रेम, मानव में निष्ठा, सच्चाई का सम्बल हो, तेरी अनुकम्पा से मझ्या भाग्य भवन खुल जाता है। शिवहर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती का मान बढ़ाता है। कॉलेज द्वद्र आज एक आयोजित कार्यक्रम में इसे अंगीकार किया गया। अब कॉलेज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में यह गीत गाया और बजाया जाएगा।
शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती का मान बढ़ाता है
आज इस गीत को कॉलेज के कुलगीत के रूप में स्वीकार करने हेतु कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक एवं बस्ती के यशस्वी जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता एवं कॉलेज की परिश्रमी प्राचार्य प्रोफ़ेसर डाक्टर रीना पाठक का हृदयतल से आभार आज दिल से लिखे मेरे उद्गार को जो मैंने गीत के माध्यम से आगे बढ़ाया उसको अंगीकार कर और प्रथम गायन से शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती के इतिहास में एक स्वर्णिम पन्ना और जुड़ गया। इस गीत को संगीत और आवाज़ देने के लिए कॉलेज के पूर्व छात्र एवं मुंबई में संगीत निर्देशक प्रिय Anand. Shandilyaa Tripathi का आभार। सभी कॉलेज के पूर्व छात्रों वर्तमान छात्रों एवं कॉलेज प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएँ । कॉलेज ऐसे ही उत्तरोत्तर प्रगति करे।