युवा कहानीकार प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 20 तक
लखनऊ। युवा कहानीकारों की रुचि को ध्यान में रखते हुए कहानीकार प्रतियोगिता में आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। पंडित सुदामा दूबे स्मृति एवं दर्शन न्यास की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए अधिकतम 30 वर्ष तक के छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अमित द्विवेदी ने बताया कि इच्छुक युवा अपनी कहानी, मौलिक और अप्रकाशित रचना की स्वघोषणा के साथ 25 अक्तूबर तक ई-मेल literature.psds@gmail.com पर भेज सकते हैं।