एकलव्य समाज पार्टी का स्थापना दिवस
लखनऊ, 13 सितंबर 2024 को एकलव्य समाज पार्टी का स्थापना दिवस मनाने के लिए ओ0सी0आर बिल्डिंग विधायक निवास 3 लखनऊ में पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए हजारों की संख्या में आए अन्य जिलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी ने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय जूठन राम निषाद को सदभाव से पुष्प अर्पित करते हुए अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर निषाद के साथ संकल्प लिया कि जो समाज का मुद्दा निषाद आरक्षण पार्टी लेकर चली थी वहां मुद्दा जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक पार्टी आखिरी सांस तक संघर्ष करते हुए जन आंदोलन जारी रखेगी देश-प्रदेश की अभी तक जितनी भी सरकारे चाहे सपा,कांग्रेस ,बसपा रही वे सभी पार्टियों ने निषाद समाज के मुख्य मुद्दा निषाद आरक्षण पर ध्यान नहीं दिया सिर्फ निषाद समाज को बरगलाने व प्रलोभन देने व झूठी आशा के शिवाय कोई कार्य नहीं किया निषाद समाज के जो भी नेता अभी तक हुए केवल मंत्री पद आने तक ही समाज का मुद्दा लेकर चले और मंत्री पद पाते ही समाज के मुद्दे को दरकिनार कर अपने घर की तिजोरिया भरने लगे ऐसी स्थिति में एकलव्य समाज पार्टी अपने मुद्दे से कभी नहीं भटकी जन आंदोलन जारी रखते हुए जब तक प्रदेश में अपने पार्टी के विधायक ,सांसद विधानसभा लोकसभा में जीतकर नहीं आते तब तक कोई भी पार्टी/दल निषाद समाज का मुख्य मुद्दा निषाद आरक्षण हल नहीं होने देंगे ऐसी स्थिति को देखते हुए एकलव्य समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी निषाद बाहुल्य सीट मझवा ,मिल्कीपुर एवं अन्य सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारने का मन बनाया है पार्टी प्रत्याशियों के चयन पर मंथन हेतु पार्टी के राष्टीय कार्यकारणी की बैठक बहुत जल्द आहूत कर उत्तर प्रदेश में सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियो के नाम की घोषणा कर मजबूती से चुनाव लड़ायेगी इसी के साथ स्थापना दिवस पर आए पार्टी के सभी कार्यकर्ता ,पदाधिकारी को आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 को ध्यान में रखकर उपचुनाव में कड़ा संघर्ष कर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र मोहन गांधी प्रदेश अध्यक्ष,रवींद्र कुमार निषाद जिला अध्यक्ष, अवधेश कश्यप नगर अध्यक्ष,सतनाम निषाद प्रदेश महामंत्री, नरेन्द्र कश्यप प्रदेश संयोजक,राम प्रसाद निषाद,लकी निषाद, अंदीप सिंह,तुषार प्रताप सिंह,ईशान सिंह,प्रदीप शर्मा, रहमान,शुभम कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।