हिंदी दिवस पर पाठक मंच करेगा - कवि अरुणेश सक्सेना को हिंदी भूषण सम्मान से सम्मानित


भांडेर/ साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद से सम्बद्ध पाठक मंच भांडेर के तत्वावधान में हिंदी दिवस सप्ताह के अवसर पर दिनांक 15सितम्बर 2024 को साहित्य सम्मान एवं काव्य धारा समारोह का आयोजन किया जाएगा -उपरोक्त जानकारी देते हुए समारोह के आयोजक शहजाद उद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि सम्मान समारोह में अंचल के हिंदी के शसक्त हस्ताक्षर कवि अरुणेश सक्सेना को हिंदी भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर आयोजित काव्य धारा में साहित्यकार मोहन पथरोलिया, ग्वालियर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

       पाठक मंच भांडेर के संयोजक रवीन्द्र सत्यार्थी ने बताया कि काव्य धारा में अंचल के कवियों के साथ ही वक्ताओं द्वारा वर्तमान समय में हिंदी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला जायेगा। समारोह का आयोजन दतिया रोड स्थित संस्कृति विहार सभागार में अपरांह 3 बजे किया जायेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?