डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिवस पर काव्य/सम्मान समारोह अरुणोत्सव संपन्न
लखनऊ, डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव के जन्म दिवस के अवसर पर यू.पी.प्रेस क्लब में काव्य/सम्मान समारोह अरुणोत्सव का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता प्रो.सूर्य प्रसाद दीक्षित, मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय शौक, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आदित्य द्विवेदी,डॉक्टर सुरेंद्र विक्रम व नरेंद्र भूषण थे।
कुशल संचालन डॉक्टर अलका प्रमोद ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ट साहित्यकार व्यंगकार डॉक्टर अरविंद झा,वाल कवियत्री नीलम राकेश, वरिष्ट पत्रकार आलोक राजा को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय शौक ने कहा कि डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव सच्चे समाजसेवी थे,लोगों की सेवा वे निः शुल्क करते थे। इस अवसर पर उक्त अतिथियों के अतिरिक्त डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता,डॉक्टर सरला शर्मा,डॉक्टर सुभाष रसिया, डॉक्टर सर्वेश अस्थाना,हरि मोहन वाजपेई,डॉक्टर निशा सिंह नवल ने अपनी अपनी कविताओं, छंद,गीत,गजल एवं मुक्तकों से अरुणोत्सव कार्यक्रम की सफल बनाया।
कार्यक्रम की संयोजक अलका अष्ठाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।