'मगध क्षेत्र की विरासत' पुस्तक का हुआ लोकार्पण



जहानाबाद ( बिहार ) । जिला जन सम्पर्क कक्ष में  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा  जहानाबाद के निदेशक  पूनम कुमारी द्वारा मगध क्षेत्र की समृद्ध विरासत को समर्पित साहित्यकार व इतिहासकार सात्येन्द्र कुमार पाठक की पुस्तक 'मगध क्षेत्र की विरासत' का लोकार्पण किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि ईस पुस्तक के माध्यम से मगध की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति और इतिहास को जीवंत रूप दिया गया है। सात्येन्द्र कुमार पाठक।  द्वारा लिखित मगध क्षेत्र की विरासत  पुस्तक में मगध के प्राचीन काल से लेकर वर्तमान तक के इतिहास को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में मगध के शासकों, धर्म, कला, साहित्य, वास्तुकला और अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है ।उन्होंने पुस्तक को एक महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि यह पुस्तक न केवल मगध के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने लेखक को उनकी इस महत्वपूर्ण कृति के लिए बधाई दी। मगध क्षेत्र की विरासत के लेखक ने कहा कि  पुस्तक में गया , जहानाबाद , पटना , अरवल , औरंगाबाद , नालंदा और नवादा जिले की सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक महत्व दिया है वही अयोध्या की धरती की विरासतों को संयोया गया है । इस अवसर पर जिला  जनसंपर्क कार्यालय अधीक्षक आरती कुमारी शामिल हुई ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?