गोड्डा गाथा और में पुस्तक पर हिन्दी दिवस पर विशेष छूट
देर न करे यह ऑफर सीमित समय के लिए है
गोड्डा गाथा और में लेखक सर्वजीत झा 'अन्तेवासी' द्वारा शोध पूर्ण सामग्री के साथ गोड्डा की भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक मुगल काल, अंग्रेजों के काल के साथ मांझी प्रधानी प्रथा, आदि के साथ गोड्डा के सभी पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डालती है। यह पुस्तक गोड्डा जिला की धरोहर सहित समस्त विस्तृत जानकारी देने बाली पूर्ण उपयोगी किताब है इस किताब में गोड्डा के नामकरण के साथ गोड्डा के अनुमण्डल से जिला बनने और गोड्डा के वैधानिक गल्प से जुड़ी हर एक चीजों को बताया गया है। इस किताब को हर वर्ग के लोग पढ़ सकते है। जिसमें जिले के हर छोटी बड़ी जानकारी आपको 218 पेज के इस किताब में मिल जाएगा।
पुस्तक : गोड्डा गाथा और में
लेखक :सर्वजीत झा 'अन्तेवासी'
प्रकाशक: शतरंग प्रकाशन, एस-43, विकास दीप बिल्डिंग, द्वितीय तल, स्टेशन रोड, लखनऊ-226001
संपर्क:Mo: 8787093085,Email : ltp284403@gmail.com
मूल्य :₹400
हिन्दी दिवस पर विशेष छूट