कवि देवमणि पांडेय को निराला सृजन सम्मान
हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को आईएनटी, आदित्य बिरला सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिंदी काव्य में विशिष्ट योगदान के लिए कवि देवमणि पांडेय को निराला सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं संस्था की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री बिरला ने सम्मान स्वरूप उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं 51 हज़ार रूपये की धनराशि भेंट की। शायर विशाल बाग़ को दुष्यंत स्मृति सम्मान (21 हज़ार) से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भारतीय विद्या भवन, केएम मुंशी मार्ग, चर्नी रोड, मुम्बई के सभागार में आयोजित मुशायरे में देवमणि पांडेय, विशाल बाग़, नवीन जोशी नवा, प्रज्ञा शर्मा, अश्विनी मित्तल ऐश और प्रथम परिश्रुत ने विविधरंगी ग़ज़लें सुनाईं।
सभागार में रचनाकार जगत से नवीन चतुर्वेदी, माधव नूर, सिद्धार्थ शांडिल्य, पूनम विश्वकर्मा, हरगोविंद विश्वकर्मा, उदयन ठक्कर एवं डॉ हेमेन शाह ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।