जिलाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन द्वारा किया गया मगध क्षेत्र की विरासत का लोकार्पण



 गया ( बिहार ) । पितृ  दिवाली के अवसर पर जिलाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एस एम , आई ए एस द्वारा 30 सितंबर को साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक की पुस्तक  मगध क्षेत्र की विरासत का लोकार्पण जिला पदाधिकारी कक्ष में किया । जिलाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एस एम ने कहा कि  मगध की समृद्ध  विरासत पर प्रकाश डालती मगध क्षेत्र की विरासत पुस्तक है । पुस्तक में मगध क्षेत्र की विभिन्न संस्कृति , पुरातन एवं सांस्कृतिक विरासतों का समावेश किया गया है । मगध क्षेत्र की विरासत के लेखक सात्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि मगध की सांस्कृतिक विरासत का समावेश मगध क्षेत्र की विरासत पुस्तक में किया गया है । पुस्तक में गया , पटना , औरंगाबाद नवादा ,जहानाबाद , नालंदा और अरवल जिले का विरासत , प्राचीन स्थलों एवं पुरातात्विक महत्व की चर्चा की गई है । अद्यतन कुंज के संपादक रविभूषण पाठक पुस्तक लोकार्पण समारोह में शामिल हुए ।


मगध क्षेत्र की विरासत पुस्तक पर हिन्दी दिवस पर विशेष छूटhttps://www.shatrangtimes.page/2024/09/blog-post_68.html



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?