वार्षिकोत्सव में बच्चों की मेधा से रूबरू हुए बड़े
लखनऊ। बॉडी के इंटरनल ऑर्गन्स, सोलर सिस्टम, बॉडी के पार्ट्स वाले पोस्टर, सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट बताने वाली लघु नाटिका और मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां। इस तरह की तमाम कार्यक्रम किसी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के बच्चों ने नहीं बल्कि उन बच्चों ने प्रस्तुत किए जो घर की आर्थिक परिस्थितियों के चलते स्कूल शिक्षा से दूर हैं।
मौका था रूबरू एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था के पँचम वार्षिकोत्सव का। यह संस्था पिछले कई वर्षों से गरीब और मजदूर पेशा वाले बच्चों को एक पार्क में खुले स्थान पर शिक्षित और प्रशिक्षित कर रही है। इस संस्था की अगुवा हैं कल्पना वार्ष्णेय। पहली प्रस्तुति प्रथम देव गणपति को समर्पित रही जिसे निभाया लक्ष्मी व राधिका ने। महिमा ने अपने स्वागत नृत्य द्वारा सभी अतिथियों को अविभूत किया। सोनी द्वारा किये गए राजस्थानी नृत्य शुभ दिन आयो रे ने अपने वार्षिकोत्सव की खुशी जाहिर की। सबसे छोटे बच्चों के समूह ने फ्यूजन कर सबका मन मोह लिया।
इसके बाद बाद बच्चों ने अपनी योग्यता चार्ट के माध्यम से दर्शायी।एक के बाद एक मनमोहक क्रम में पंजाबी मुट्यारी लेकर आई स्वाती, हरियाणवी नृत्य बेटियां ने खूब पढाईयो रे राखी द्वारा, महाराष्ट्र की लावणी माँ भवानी के लिए समर्पित परी द्वारा,गुजरात से गरबा,बच्चों की कविताएं सभी को बांधे हुए था । लघुनाटिका सोशल मीडिया का प्रभाव , भारत भूमि की व्यथा,महाकाली तांडव , ने सभी ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।भगवान है कहाँ रे तू की प्रस्तुति ने हर किसी को भावुक कर दिया।
अतिथियों का स्वागत कर चंदन वंदन संस्था की उपाध्यक्ष सविता वार्ष्णेय, सचिव ममता गुप्ता व सचिव उपमा दीक्षित द्वारा किया गया। राकेश शर्मा व संजीव गुप्ता द्वारा मुख्य मुख्य अतिथि श्रीमती ओम सिंह और विशिष्ट अतिथी जानकीपुरम प्रथम की पार्षद श्रीमती निशा तिवारी को महिला पदाधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहना कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर संतोष केसरवानी ने अपने माता-पिता की स्मृति में एक बड़ी धनराशि प्रदान की। समाज सेविका ज्योति खरे ने बच्चों के लिये व्हाइट बोर्ड प्रदान किये। अजहर , अनिता चंडोक, विभा श्रीवास्तव ,शालिनी कपूर, पंकज तिवारी, सबा शकील खान ने बच्चों के लिए उपहार दिए।
मुख्य अतिथि ओम सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद व संस्था को शुभकामनाएं दीं। क्षेत्रीय पार्षद निशा तिवारी ने शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अपना सहयोग बनाये रखने का आश्वासन दिया। रायबरेली से पधारे वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार गौरव अवस्थी को मुकेश वार्ष्णेय ने सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया। संस्थापिका कल्पना वार्ष्णेय ने संचालन और अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय ने आभार व्यक्त किया।