प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व में सनातन का डंका बजवा रहे है -विनीत शारदा

 


मेरठ में विजया दशमी के शुभ अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली मैदान , सूरज कुण्ड, शास्त्री नगर के ब्लॉक , जेल चुंगी ,छावनी  सहित राम लीला में पहुँचे भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने अपने सम्बोधन में कहाँ आज बुराई पर अच्छाई की जीत है यह भारत की देव तुल्य जनता के भाग्य से राम के रूप में कल युग में जन्मे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ५०० वर्ष बाद भगवान श्री राम की जन्म इस्थली अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बनाकर भारत को खुशहाल कर दिया विनीत शारदा ने कहाँ राक्षस रूपी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का दहन कर सनातन को सशक्त करे देशवासी। विनीत शारदा बोले ….

राम के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व में सनातन का डंका बजवा रहे है तो प्रदेश में लक्ष्मण के रूप में योगी जी सनातन धर्म का पुर जोड़ डंका बजा रहे है 

मेरठ की जनता को विनीत शारदा ने विजया दशमी कि हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?