पर्यावरण और प्रकृति का साहचर्य हमारे जीवन और भविष्य के अनुकूल : डॉ लीना मिश्र




बालिका विद्यालय में सेवा संकल्प द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन


सेवा संकल्प द्वारा भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के सहयोग से आज बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में स्वच्छता ही सेवा 2024 विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक 31 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सेवा संकल्प से सुश्री  रंजना तिवारी विद्यालय में उपस्थित थीं। वरिष्ठ शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव द्वारा पूरी टीम का विद्यालय में स्वागत किया गया। छात्राओं को बताया गया कि यदि हम पर्यावरण के अनुकूल जीवन पद्धति अपनाएं, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें, रिड्यूस, रियूज, रिसाइकल पद्धति को अपनाएं तो हम भारत को हरित और कचरा मुक्त बना सकते हैं। छात्रों को प्रेरित किया कि वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारीजनों, आसपास के लोगों, हित मित्रों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें क्योंकि यह स्वच्छता अभियान देश में साफ सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ही चलाया जा रहा है। इन्हीं विचारों को लेकर छात्राओं ने खूबसूरत पोस्टर्स बनाए। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव, नोडल पूनम यादव, सहयोगी शिक्षिकाओं ऋचा अवस्थी,मंजुला यादव के निर्देशन में हुआ। कक्षा 11 की पलक निषाद प्रथम, रिया द्वितीय  तथा कक्षा 10 की शिल्पी तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजयी छात्राओं को शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए तथा प्रतिभागी छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए। पुरस्कार वितरण के समय उमारानी यादव, उत्तरा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह ,रागिनी यादव और मीनाक्षी गौतम भी उपस्थित रहीं और सभी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?