भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी जन्म शताब्दी पर संस्थान द्वारा एक गोष्ठी आयोजित


आज 25 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखन द्वारा प्रायोजित भारत रत्न एवं भारतवर्ष के तीन बार प्रधानमंत्री रहे पं० अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म दिवस रामलखन सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कॉलेज हंसारी, झॉसी में भव्यता के साथ मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता प्रमुख भारतीय जनता पार्टी नेता रामगोपाल कुशवाहा आचार्य एवं समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी श्री रामसेवक अडजरिया रहे। समारोह में संस्थान के अध्यक्ष श्री हरगोविन्द कुशवाहा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाजपेयी जैसे नेता दुनिया में कम ही पैदा होते हैं। वो आजीवन संसद सदस्य रहे और तीन बार भारतवर्ष के प्रधानमंत्री रहे। उनके द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना, नदी जोड़ो योजना, अन्त्योदय योजना एवं भारतवर्ष में चतुर्षकोंणिय राजमार्ग योजना से पूरे देश को सड़क से जोडने की योजना मील का पत्थर साबित हुई है।

श्री कुशवाहा जी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि अडजरिया जी ने उन्हें देश का एक विद्वान, अपराजेय एवं अजातशत्रु नेता निरूपित किया। समारोह में क्षेत्रीय पार्षद श्री नितिन सिंह, अनन्तराम राजपाली खेतसिंह खंगार, मिथलेश कुमार कुशवाहा, रिपूसूदन नामदेव, महेश पटेरिया, दीपक त्रिपाठी, सुरेश अडजरिया, श्रीमती चित्रलेखा सिंह प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त किये और उनकी पुत्री दर्पण कुशवाहा ने कविता सुनाई। अन्त में आचार्य रामगोपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभा का सफल संचालन संस्थान के सचिव मिथलेश कुमार कुशवाहा ने किया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?