अम्बर फाउंडेशन आज रविवार को कराएगी 70 मुफ्त ऑपरेशन

3000 मुफ्त ऑपरेशन कराने की राह में अम्बर फाउंडेशन ने बढ़ाया एक और क़दम लखनऊ, नवंबर 25, 2023, लखनऊ और आसपास के 30000 गरीब लोगों की आंखों की जांच करके मुफ्त चश्मा बनवाने और 3000 लोगों की आंखों का ऑपरेशन कराने का संकल्प लेने वाली संस्था अम्बर फाउंडेशन की ओर से आज रविवार को गोमती नगर के आईलाईफ सैन्टर हास्पीटल में 70 ऑपरेशन किए जाएंगे जिन ऑपरेशन का पूरा खर्चा अम्बर फाउंडेशन देगी। ये जानकारी साझा करते हुए अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने बताया कि आंखों की जांच में अम्बर फाउंडेशन के पास लगातार अनेक मोतियाबिन के केसेज़ सामने आ रहे हैं जिनकी आंखों का आप्रेशन होना आवश्यक है अन्यथा ऐसे मरीज़ों की आंखों की रौशनी भी जा सकती है। ऑपरेशन का सिलसिला भी शहर के विभिन्न अस्पतालों में जारी है, उन्होंने बताया। बीते दिनों मे अनेक ऑपरेशन निराला नगर स्थित क्लैरिटी आईकेयर अस्पताल में भी किए गये हैं। अम्बर फाउंडेशन के वफा अब्बास का कहना है कि लखनऊ और आसपास के इलाक़ों में अनेक गरीब घरों के लोग ऐसे हैं जिनकी आंखें कमज़ोर हो चुकी हैं या किसी आंखों की बीमारी के शिकार हैं। जांच, इलाज और आप्रेशन का खर्च न कर पान