डाॅ. राज बुंदेली को अटल हिंदी गौरव सम्मान

हिंदी को समर्पित हस्ताक्षरम् की मासिक काव्य गोष्ठी रविवार को महानगर में हिंदी पखवाड़ा व विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर साहित्यिक आयोजनों के व्यस्ततम समय में हस्ताक्षरम् साहित्यिक व सामाजिक संस्था ने विरूंगला केंद्र मीरा रोड में हिंदी को समर्पित मासिक काव्य गोष्ठी, परिचर्चा व सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. कृपाशंकर मिश्र ने किया, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री मुरलीधर पांडे, विशिष्ट अतिथि श्री विधुभुषण त्रिवेदी व वक्ता डाॅ. उमेश शुक्ला जी की महनीय उपस्थिति में युवा ओज कवि अल्हड़ असरदार के संचालन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संस्था ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से अटल हिंदी गौरव सम्मान से महानगर व उपनगर में चिकित्सकीय सेवा के साथ साथ हिंदी साहित्य के प्रति समर्पित डाॅ. राज बुंदेली को सम्मानित किया। डाॅ. राज बुंदेली की ओजस्वी कविताओं के साथ साथ उपस्थित सभी साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया। उपस्थित साहित्यकारों में डाॅ. मृदुल महक, कु. नियति शुक्ला, जाकिर हुसैन रहबर, रूस्तम घायल, हरिश शर्मा यमदूत, प्रमोद कुश तनहा, नरेन्द्र शर्मा खाम