संदेश

बालिका विद्यालय में महिला स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
लखनऊ,मां केवल बच्चे को जन्म ही नहीं देती है बल्कि उसे प्यार करने, देखभाल करने एवं बिना किसी शर्त के स्वयं को आजीवन समर्पित करने को तत्पर रहती हैं। हर व्यक्ति के जीवन में मां की अहम भूमिका रहती है जो कि अपनी संतान को प्यार दुलार  ममत्व देने के साथ रक्षक, पथ प्रदर्शक व अनुशासक की भूमिका निभाती है। महिला दिवस के अवसर पर माताओं के साथ संवाद करने, उनको जागरूक करने और फिर से उनको उनके बचपन की स्मृतियों का साक्षात्कार करने के लिए बालिका विद्यालय इंटर कालेज मोतीनगर लखनऊ में आज पराकाष्ठा फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ लीना मिश्र, प्रधानाचार्य ने फाउंडेशन की चीफ कोऑर्डिनेटर कविता सिंह तथा सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर रेशमा  समी का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया तथा महिला दिवस के महत्व और फाउंडेशन के उद्देश्य को समझाते हुए छात्राओं की माताओं का विद्यालय में स्वागत किया। सुश्री कविता एवं रेशमा द्वारा माताओं को बदली जीवन शैली के दुष्प्रभाव एवं मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से रिश्तों में आए दुष्प्रभाव एवं दूरियां, कैंसर, मधुमेह जैसी बीमारियों से बचाव, प्राणायाम व योग का महत्व, मोनोपॉ

वर्तमान में उ0प्र0 जिस स्पीड से चल रहा, शीघ्र ही देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चित्र
  नोएडा की तर्ज पर कानपुर व झांसी के बीच एक शहर विकसित होने जा रहा, इसलिए जनपद फर्रुखाबाद से गंगा एक्सप्रेसवे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी बहुत जरूरी गंगा एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद को जरूर जोड़ेगा, 100 किलोमीटर सर्वे का कार्य पूर्ण प्रदेश सरकार गंगा एक्सप्रेस-वे से लेकर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे तक जोड़ने की कार्ययोजना को धरातल पर उतारने के लिए कार्य कर रही जनपद फर्रुखाबाद आने वाले समय में जनपद कानपुर नगर की तर्ज पर एक आधुनिक जनपद बनने की ओर तेजी के साथ अग्रसर होगा माँ गंगा के सान्निध्य में बसे फर्रुखाबाद को भगवान बुद्ध, तीर्थंकरों और बाबा नीम करोली ने अपनी पवित्र साधना से धन्य किया संकिसा धाम को दिव्य धाम के रूप में विकसित किया जायेगा   बाबा नीम करोली धाम के सुन्दरीकरण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश राज्य में फैमिली आई0डी0 कार्ड जारी करने की तैयारी, इस कार्ड द्वारा गरीबों को विभिन्न आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी   लखनऊ : 13 मार्च, 2024     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि देश की महत्वपूर्ण योजना डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर (एग्री स्टैक योजना) आ

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, चाभी, प्रमाण पत्र, स्वीकृत पत्र, लैपटाप व आयुष्मान कार्ड वितरित किये

चित्र
लखनऊ : 13 मार्च, 2024      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बरेली कॉलेज मैदान, बरेली में आयोजित कार्यक्रम में 328.43 करोड़ रुपये लागत की कुल 64 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने जनपद बरेली में 111.02 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित महादेव सेतु कोतवाली से कोहड़ा पीर 02-लेन उपरिगामी सेतु का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, चाभी, प्रमाण पत्र, स्वीकृत पत्र, लैपटाप व आयुष्मान कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बरेली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से नाथ नगरी कॉरिडोर की परिकल्पना साकार हो रही है। बरेली स्मार्ट सिटी के तहत कुतुबखाना पर महादेव उपरिगामी सेतु बनकर तैयार हो गया है। लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद द्वारा इस पुल का निर्माण समय से पूर्ण कराया गया है। उन्होंने पुल के निर्माण में सहयोग प्रदान करने के लिए बरेली के उद्यमियों और व्यापारियों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बरेली पहले अपने झुमकों के लि

अनेक भारतीय भाषाएँ विलुप्त हो रही हैं-प्रोफेसर विनय कुमार पाठक

चित्र
 कानपुर , छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सीनेट हाल में आयोजित भारतीय भाषाओं के सम्मेलन में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि अनेक भारतीय भाषाएँ विलुप्त हो रही हैं, उन्हें बचाने की जरूरत है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के क्षेत्रीय संयोजक श्री जगराम सिंह ने कहा कि हर पल एक शब्द मर रहा है। भाषा को पारिवारिक संस्कारों में जीवित रखना होगा। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. श्रवण कुमार शर्मा ने अपने विदेश - भ्रमण के अनुभवों से भारतीय भाषाओं की श्रेष्ठता का प्रतिपादन किया। इग्नू , नई दिल्ली की प्रति कुलपति प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती ने कहा कि भाषाओं को बचाना है तो हम सबको कम से कम एक पुस्तक लिखना होगा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने पाणिनीय व्याकरण के सूत्रों और अन्य संस्कृत श्लोकों का आधुनिक युग सन्दर्भों में अनुप्रयोग करते हुए भाषाओं के उन्नयन का नवाचार विकसित करने पर बल दिया। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रवीण कुमार तिवारी ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में भाषा - परिवारों में फूट डालने के अंग्रेज विद्वानों

बेहतरीन शेरगोई के लिए-- ज़रूरी है 'अरूज़' का ज्ञान

चित्र
  बेहतरीन शेरगोई के लिए-- ज़रूरी है 'अरूज़' का ज्ञान """""""""""""""""""""""""""""""""" 'उर्दू' एक लोकप्रिय भारतीय भाषा है, जिसका निर्माण हिन्दी और फ़ारसी के परस्पर मेल-मिलाप से हुआ है। हिन्दी के प्रभाव से इसमें अनेक भारतीय भाषाओं सहित संस्कृत भाषा के भी शब्द प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर फ़ारसी के प्रभाव से इसमें फ़ारसी, अरबी, तुर्की सहित अन्य अनेक मध्य एशियाई भाषाओं के शब्द भी प्रचलित है। जहाँ एक ओर इस मधुर भाषा की लिपि, फ़ारसी लिपि है, वहीं दूसरी ओर इसके अनेक नियम क़ायदे हिन्दी से लिये गये हैं। यह भाषा भारतवर्ष में आपसी एकता और परस्पर मेल-मिलाप का आधार स्तंभ रही है। लोगों ने जहाँ इसे हिन्दी की बहन अथवा बेटी कहा है, वहीं एक शोध के फलस्वरूप इसे शौरसेनी प्राकृत की प्रपौत्री, पश्चिमी हिन्दी की पौत्री और दिल्ली-भाषा की बेटी माना गया है। जिस प्रकार उर्दू कई भाषाओं से मिलकर बनी है, उसी प्रकार

परिवहन मंत्री ने आज परिवहन निगम मुख्यालय में 41.16 करोड़ रूपये लागत की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

चित्र
                                                                         एच पी सिंह लखनऊ: दिनांक: 12 मार्च, 2024 उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने आज परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम की 41.16 करोड़ रूपये लागत की कुल 18 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। बस स्टेशन बिन्दकी जनपद फतेहपुर, बस स्टेशन एवं डिपो कार्यशाला शाहगंज जनपद जौनपुर, बस स्टेशन सुजानगंज जनपद जौनपुर, बस स्टेशन ललौली जनपद फतेहपुर, बस स्टेशन हाटा जनपद कुशीनगर, बस स्टेशन डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर, डिपो कार्यशाला कुछैछा जनपद हमीरपुर, बस स्टेशन नजीबाबाद जनपद बिजनौर, बस स्टेशन जलेसर जनपद एटा एवं डिपो कार्यशाला इज्जतनगर जनपद बरेली का शिलान्यास एवं बस स्टेशन फरीदपुर जनपद बरेली, बस स्टेशन बछरांवा जनपद रायबरेली, बस स्टेशन महाराजगंज का लोकार्पण किया गया।  उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के धरातल पर आने से प्रदेश की जनता को बहुत सी सुविधाएं मुहैया होंगी। परिवहन निगम मुख्यालय में उन्होंने कमान्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं बसों

संघ के शताब्दी वर्ष में मार्गदर्शन और नेतृत्व करे सन्त समाजः होसबले

चित्र
  अखिल भारतीय सन्त समिति की राष्ट्रीय परिषद में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय राम मन्दिर का उपहार, फिर एक बार मोदी सरकार संवैधानिक रास्ते से प्राप्त करेंगे श्रीकाशी ज्ञानवापी और श्रीकृष्ण जन्मभूमि: आलोक कुमार  संदेशखाली जायेगा सन्तों का प्रतिनिधिमण्डलः अविचल देवाचार्य  घोषणापत्र में अपेक्षाओं को स्थान देने वाले दल को ही हिन्दू समाज का समर्थनः जीतेन्द्रानन्द सरस्वती काशी, अयोध्या और पुरी के तर्ज़ पर महाराष्ट्र के तीर्थस्थलों का होगा विकासः देवेन्द्र फडणवीस  मुंबई से  संजय तिवारी मुंबई। लोकसभा चुनाव में प्रखर हिंदुत्व की स्थापना की कमान अब संतों ने सम्हालने का संकल्प लिया है। इसके लिए संत समाज अपनी पूरी शक्ति लगाएगा और देश के कोने कोने में इसके लिए अलख जगाने का कार्य होगा। आगामी आमचुनावों से पूर्व अखिल भारतीय सन्त समिति राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक 2 और 3 मार्च को मुम्बई स्थित रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में सम्पन्न हुई जिसमे ऐसे कई संकल्प लिए गए । बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार और महाराष

आज का राशिफल 🌸 दिनांक : 03 मार्च 2024

 🌸 आज का राशिफल 🌸   दिनांक : 03 मार्च 2024 🐐🐂💏💮🐅👩 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज दिन के आरंभ से ही किसी अनिष्ट की आशंका भयभीत रखेगी महिलाएं विशेष कर इससे प्रभावित रहेंगी। दिन का आरंभ सामान्य रहेगा लेकिन कुछ समय बाद ही किसी पुरानी बात को लेकर परिजन में झगड़ा होने की संभावना है। संबंधों के बीच आज गलतफहमियां ना पाले अन्यथा नोकझोंक लंबी खिंच सकती है। कार्य व्यवसाय पहले की तुलना में बेहतर रहेगा धन एवं सुविधा मिलने के बाद भी मन असंतोष की भावना से ग्रस्त रहेगा। नौकरी वाले लोग आज ज्यादा बोझ लेने के पक्ष में नही रहेगे। संध्या बाद पर्यटन मनोरंजन की योजना बनेगी मानसिक बोझ भी कम होगा। सरदर्द अथवा अन्य शारीरिक अंगों में खिंचाव दर्द की शिकायत होगी। वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) आज का दिन सामान्य से उत्तम रहेगा। दिन के आरंभ से ही व्यस्तता रहेगी। कार्य क्षेत्र के साथ रिश्तेदारी में उपस्थित होने के लिये दिनचर्या में फेरबदल करेंगे। काम-धंधा बेहतर रूप से चलेगा पूर्व में जो भी कामना अधूरी रह गयी थी आज मध्यान तक उनके पूर्ण होने की भी सम्भवना है। लेकिन आज किसी से

मनरेगा से प्रदेश के हर जिले में 75 मॉडल शॉप (अन्नपूर्णा भवन) बनाने का लक्ष्य

प्रदेश में अब तक 2072 राशन मॉडल शॉप का निर्माण कार्य प्रारंभ उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व निर्देशन मे मनरेगा के तहत गांवों में बन रहीं राशन की दुकानें अन्नपूर्णा भवन के नाम से जानीं जायेगी, राशन की मॉडल दुकानें लखनऊ : 17 फरवरी, 2024 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके निर्देश पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के अंतर्गत राशन मॉडल शॉप (अन्नपूर्णा भवन) का निर्माण कार्य जारी है। प्रदेश में अब तक 2,072 कार्य प्रारंभ कराये जा चुके हैं, जबकि इनमें से 39 राशन मॉडल शॉप (अन्नपूर्णा भवन) बनकर तैयार भी हो चुकी हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित दर दुकानों को लेकर बड़ा यह कार्य बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में राशन की 75 दुकानों को मॉडल शॉप (उचित दर दुकान एवं जन सुविधा केंद्र) के रूप में तब्दील किये जाने का कार्य प्रगति पर है। आजादी के अमृत काल में प्रत्येक जनपद में 75 उचित दर दुकानों को चिन्हित कर उसमें व्यापक परिवर्तन लाते हुए उन्हें राशन मॉडल शॉप (अन्नपूर्णा भवन) विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम

मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ में 21.25 करोड़ से होगा पर्यटक सुविधाओं का विकास

चित्र
शुकदेव जी महाराज ने यहीं पर पहली बार राजा परीक्षित को सुनाई थी श्रीमद्भागवत कथा लखनऊ : 17 फरवरी, 2024 शुकदेव जी महाराज ने जिस स्थल पर पहली बार राजा परीक्षित को वटवृक्ष के नीचे श्रीमद्भागवत कथा सुनाई थी, प्रदेश सरकार उस पावन स्थल पर पर्यटक सुविधाओं का विकास कर रही है। इस क्रम में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर (टीएफसी) और पार्किंग बनाने की तैयारी है। इसके लिए लगभग 21.25 करोड़ रुपये से आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। सुविधाओं के विकास के लिए 04 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है। शुकतीर्थ आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं के बीच काफी प्रचलित है। यहां कथा सुनने से लेकर वटवृक्ष दर्शन और मोक्षदायिनी मां गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस पर अधिक जानकारी देते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश न केवल देश बल्कि दुनियाभर में पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बने, जब लोग भ्रमण की योजना बनाएं तो उनकी प्राथमिकता में पहला नाम उत्तर प्रदेश का हो। यह संभव भी है क्योंकि हमारे राज्य को ईश्वर और प्रगति की कृपा प्राप्त है। हमारे यहां भगवान शिव क