संदेश

अम्बर फाउंडेशन आज रविवार को कराएगी 70 मुफ्त ऑपरेशन

चित्र
3000 मुफ्त ऑपरेशन कराने की राह में अम्बर फाउंडेशन ने बढ़ाया एक और क़दम लखनऊ, नवंबर 25, 2023, लखनऊ और आसपास के 30000 गरीब लोगों की आंखों की जांच करके मुफ्त चश्मा बनवाने और 3000 लोगों की आंखों का ऑपरेशन कराने का संकल्प लेने वाली संस्था अम्बर फाउंडेशन की ओर से आज रविवार को गोमती नगर के आईलाईफ सैन्टर हास्पीटल में 70 ऑपरेशन किए जाएंगे जिन ऑपरेशन का पूरा खर्चा अम्बर फाउंडेशन देगी। ये जानकारी साझा करते हुए अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने बताया कि आंखों की जांच में अम्बर फाउंडेशन के पास लगातार अनेक मोतियाबिन के केसेज़ सामने आ रहे हैं जिनकी आंखों का आप्रेशन होना आवश्यक है अन्यथा ऐसे मरीज़ों की आंखों की रौशनी भी जा सकती है। ऑपरेशन का सिलसिला भी शहर के विभिन्न अस्पतालों में जारी है, उन्होंने बताया। बीते दिनों मे अनेक ऑपरेशन निराला नगर स्थित क्लैरिटी आईकेयर अस्पताल में भी किए गये हैं। अम्बर फाउंडेशन के वफा अब्बास का कहना है कि लखनऊ और आसपास के इलाक़ों में अनेक गरीब घरों के लोग ऐसे हैं जिनकी आंखें कमज़ोर हो चुकी हैं या किसी आंखों की बीमारी के शिकार हैं। जांच, इलाज और आप्रेशन का खर्च न कर पान

उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा "भारतीय भाषा महोत्सव" के सुअवसर पर "हिंदी भाषा में बाल साहित्य" विषयक संगोष्ठी

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा "भारतीय भाषा महोत्सव" के सुअवसर पर आज आयोजित "हिंदी भाषा में बाल साहित्य" विषयक संगोष्ठी ने बाल साहित्य के विकास एवं साहित्यिक प्रभाव के मुद्दे पर गहरा प्रभाव डाला। इस संगोष्ठी ने बाल साहित्य के समृद्धि एवं उसके साहित्य को बढ़ावा देने का माध्यम प्रदान किया, जिससे भाषा की स्थिति में सुधार किया जा सके। साथ ही, इस संगोष्ठी ने बाल साहित्य के विभिन्न पहलुओं पर गहरा अध्ययन किया और शोध कार्यों का प्रचार-प्रसार किया। संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने विशेष रूप से, बाल साहित्य में होने वाले परिवर्तनों को समझने एवं विश्लेषण करने के माध्यम सभिबके समक्ष रखे एवं बाल साहित्य के प्रमुख लेखकों, कवियों और उनके रचनाओं के साथ मुलाकातें करके उनके योगदान को और अधिक समझने के लिए प्रयास करना चाहिए, ऐसा कहा जिससे बाल साहित्य को विस्तृत रूप से सबसे साझा किया जा सके। इस संगोष्ठी का एक और महत्वपूर्ण पहलु यह रहा कि इसमें प्राचीन बाल साहित्य से लेकर आधुनिक अवस्था तक के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई, जिससे भाषा के समृद्धिशील विकास की समझ में मदद मिली। उत्

जल निकायों के संरक्षण, संवर्धन एवं जीर्णाेद्धार के सम्बंध में आयोजित एक दिवसीय मण्डल स्तरीय कार्यशाला में मुख्य सचिव ने दी जल संरक्षण की प्रेरणा

चित्र
कार्यशाला में लेकमैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगवाड़ ने कम समय और कम खर्च में नैसर्गिक तरीके से तालाबों और झीलों को पुनर्जीवित करने का दिया मंत्र दिनांक: 23 नवम्बर, 2023 लखनऊ । मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने जल निकायों के संरक्षण, संवर्धन एवं जीर्णाेद्धार के सम्बंध में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक दिवसीय मण्डल स्तरीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि शहरों में जब तक जल सुरक्षित नहीं, तब तक शहर सुरक्षित नहीं है। इसलिए जरूरी है कि हम पानी की बूंद-बूंद का महत्व समझें और पूर्वजों के बनाये गये जल स्त्रोतों को हर हाल में संरक्षित करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जल बचाने के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि हम सभी लोग प्रकृति के साथ जुड़े हुए हैं। अभी हाल ही में आस्था के पर्व छठ पूजा में जल और सूर्य देवता को पूजा गया। सभी धार्मिक स्थलों पर जल का उपयोग किया जाता है, इसलिए हमें आस्था के इसी भाव से जल का आदर करना चाहिए। उन्होंने जल संरक्षण के विषय पर कहा कि व्यर्थ पानी न बहाएं और जरूरत के हिसाब से प्रयोग करें। भूजल को रिचार

मायावी कांग्रेसी एवं कथित दानवीर मनोज द्विवेदी की संपत्ति कुर्क

चित्र
* तहसील प्रशासन कुर्क संपत्ति कि नीलामी कराकर कामगारों को दिलाएगा बकाया रुपया* * श्री टाइम्स के वर्करों ने श्रम आयुक्त से लगाई थी बकाया धनराशि दिलाए जाने की अर्जी कठिन संघर्ष और आर्थिक समस्याओं से लड़ रहे बड़े छोटे कर्मचारी को श्रम आयुक्त लखनऊ ने दी राहत रायबरेली। श्री टाइम्स अखबार मैं कार्यरत रहे संपादक सहित करीब सात कर्मचारियों द्वारा श्रम अदालत में दायर मुकदमे की सुनवाई करते हुए सहायक श्रम आयुक्त ने श्री मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वितीय तल जय हिंद कमर्शियल लालबाग लखनऊ के चेयरमैंन और प्रबंध संपादक मनोज द्विवेदी के खिलाफ एक करोड़ 25 लाख रुपए की वसूली कराए जाने का आदेश पारित किया है। श्रम अदालत द्वारा निर्धारित सीमा में के भीतर बकाया भुगतान न किए जाने पर यह धनराशि राजस्व वसूली की तरह वसूल किए जाने हेतु पिछले कई महीने पूर्व जारी की गई आर सी पर कार्रवाई करते हुए रायबरेली की सदर तहसील ने उनके गांव अटौरा बुजुर्ग मैं स्थित उनके नाम दर्ज जमीन कुर्क करने के बाद आज गांव में मुनादी और खेतों में झंडिया भी लगवा दी। नायक तहसीलदार ने तहसील प्रशासन और पुलिस बल के साथ बाकीदार मनोज द्विव

माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव, बच्चियों ने खूबसूरत प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा

चित्र
लखनऊ. माउंट कार्मल कॉलेज में कक्षा 1 से 2 की छात्राओं ने बड़ी धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया। जिसकी थीम मिरियाड ऑफ कलर्स रही। इसमें मिषिका शुक्ला, पाखी ग्रोवर, शिविया राय और अन्य छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्लास टीचर रश्मि पांडे ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। वहीं प्रिंसिपल सिस्टर जैनेट अभिवावकों और छात्राओं को संबोधित किया। इस वार्षिक उत्सव की थीम ऐसी थी जिसमें हर धर्म के त्योहारों को बहुत ही सुंदरता से प्रस्तुत किया गया। और नन्हें मुन्ने बच्चों को हर त्योहारों की विशेषता के बारे में अच्छे से समझाया गया। बच्चों के वेशभूषा के द्वारा सम्पूर्ण भारत एक ही प्रांगण में नजर आया। इसके अलावा बच्चों ने देशभक्ति थीम पर भी नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के दौरान पूरा ऑडिटोरियम अतिथियों एवं अभिवावकों से खचाखच भरा हुआ था।

"अथाई की बातें" बुंदेली तिमाही पत्रिका

चित्र
"अथाई की बातें" बुंदेली तिमाही पत्रिका से जुड़कर बुंदेली भाषा के विकास में सहयोग करें ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ✍🏼सम्पादक -डा राघवेन्द्र उदैनियां सनेही ✍🏼सलाहकार संपादक- सुरेन्द्र अग्निहोत्री 👌 छतरपुर से प्रकाशित बुंदेली तिमाही पत्रिका "अथाई की बातें" का नाम आज बुुन्दलेखंड के साहित्यकार/राजनेताओं/व्यापारीयों/छात्रों के लिए अनजान नहीं रहा है।बुन्देली भाषा के प्रचार प्रसार के हेतु प्रतिष्टित रचनाकारों के साथ ही नवोदित रचनाकारों को भी प्रोत्साहन स्वरूप इस पत्रिका में किया जाता है। ✍🏼 आपकी उत्कृष्ठ रचनाएँ( सभी विधाओं में) फोटो व परिचय सहित सादर आमन्त्रित हे।अस्वीकृत रचनाये वापसी हेतु या यथोचित सूचना प्राप्त करने हेतु जवाबी लिफाफा अपेक्षित है। ✍🏼"अथाई की बातें" आज देश के हर राज्यों में निवास कर रहे बुुन्दलेखंडीयों के साथ ही झांसी,ललितपुर,जबलपुर,सागर,टीकमगढ,पन्ना,दमोह,ग्वालियर,दतिया,शिवपुरी,श्योपुर,निबाडी,महोबा,हमीरपुर,चित्रकूट,मुरैना,फतेहपुर,भिन्ड,जालौन ,अशोकनगर,रायसेन,विदिशा,भोपाल,के पाठकों तक नियमित भेजी जा रही है। इस पत्रिका का प्रकाशन आप सब

78 वें अवतरण दिवस पर, विश्ववन्दनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज

चित्र
🙏🏻 वीर, बुद्ध, विष्णु, योगेश्वर.. ---------------- इंजिनियर अरुण कुमार जैन. ----------- जग को पल -पल देने वाले, इस युग के श्री राम, वीर, बुद्ध, विष्णु, योगेश्वर शत-शत तुम्हें प्रणाम. अर्द्ध सदी से देते आये, संयम, तप, अनुराग, दर्शन कर ही मिलता सबको, सदाचार विश्वास. हथकरधा से वंचित जन को स्वावलंबन सिखलाया, सदाचार, सुख, शांति मन में, सदपथ चलना आया. जेलों के कैदी भी हर्षित, ज्ञान, शांति, धन पाया, उनके आश्रित भी नतमस्तक, नव जीवन अब आया. गोवंशो को गौशाला में, करुणा, जीवन मिलता, शुद्ध, सात्विक दुग्ध, औषधि का वर संग विकसता. शांतिधारा, पूर्णायु ने नवआभा बिखरायी, पूर्ण स्वास्थ्य,आनंद,शांति की, सुरभि हमने पायी. एक सहस्र जीवंत तीर्थ हैं, प्रेरक जन- जन मन को, समय,योग, प्रमाण,अभय, प्रणम्य, वीर जीवन को. नव शशि,रवि प्रतिभास्थली से, और सितारे प्यारे, बेटी को वरदान मिला है, बढ़ती जाती आगे. सहस्रकूट,नंदीश्वर,चौबीसी, इस वसुधा पर अब हैं, युगों-युगों तक तप,त्याग, साधना, के ये दृनसंबल हैं. 'मूकमाटी' से आकिंचन माटी ने गौरव पाया, तृप्तिसुधा पा दिव्यशिखर पर, स्वर्णकलश जो आया

मुख्यमंत्री ने जनपद औरैया में 688 करोड़ रु0 लागत की 145 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

चित्र
आधी आबादी के सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर डबल इंजन की सरकार विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही, मिशन शक्ति का चतुर्थ चरण इसी श्रृंखला का हिस्सा आज शरद पूर्णिमा व आदि महाकाव्य रामायण के रचनाकार ऋषि वाल्मीकि जी की पावन जयन्ती : मुख्यमंत्री प्रदेश में दीपावली से प्रत्येक घर, देव स्थल दीपोत्सव से जुड़ेगा, यह कार्यक्रम तब तक लगातार चलना चाहिए, जब तक अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान न हो जाएं प्रधानमंत्री जी ने नये संसद भवन के पहले सत्र में आधी आबादी को सम्मान देने के लिए ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को संसद से पारित करवा कर महिला सशक्तिकरण का कार्य किया प्रदेश की विभिन्न सरकारी सेवाओं में डेढ़ लाख से अधिक बेटियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अब तक 15 हजार रु0 प्रदान किये जा रहे, नए सत्र में इसे बढ़ाकर 25 हजार रु0 करने का निर्णय निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना के अन्तर्गत 01 हजार रु0 प्रतिमाह प्रदान किए जाते, आने वाले समय में इस धनराशि को बढ़ाने के लिए कमेटी गठित भारत दुनिया का वह देश, जिसने संसदीय प्रणाली लागू होन

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की काव्य गोष्ठी संपन्न

चित्र
लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान लखनऊ की मासिक काव्य गोष्ठी संस्थान कार्यालय में संपन्न हुई। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर दिनेश चंद्र अवस्थी ने की एवं कुशल संचालन डॉक्टर हरी प्रकाश 'हरि' ने किया। मुख्य अतिथि श्री अनंत प्रकाश तिवारी विशिष्ठ अतिथि श्रीमती रजनी मिश्रा व सुरेश चंद्र पांडेय रहे। कार्यक्रम का आरंभ संस्थान की महामंत्री डॉक्टर सीमा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ। इसके बाद उक्त अतिथियों तथा डॉक्टर रश्मि शील, डॉक्टर उमेश चंद्र वर्मा 'आदित्य', मीना गौतम, मानस मुकुल त्रिपाठी 'मानस', सुरेंद्र विक्रम अष्ठाना, आदित्य तिवारी एवं अखिलेश त्रिवेदी 'शाश्वत' ने अपने अपने श्रेष्ठ गीत, गजल, छंदों का पाठ करके तालियां बटोरीं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम अगली तिथि तक के लिए स्थगित किया गया।

बालिका विद्यालय की हर्षिता मिश्रा और खुशबू गौतम भारत विकास परिषद द्वारा पुरस्कृत

चित्र
भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो अंतरविद्यालयीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ,स्वस्थ आहार और परिवेश से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और मस्तिष्क का निवास होता है। इसके प्रति समुचित जागरूकता और समय समय पर यथोचित उपाय करने के उद्देश्य के साथ बालिका विद्यालय में छात्राओं को इस बात से भी परिचित कराया जाता है कि शरीर को पुष्ट और क्रियाशील कैसे रखा जाए। इसके लिए संवाद, कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं और पुष्टाहार वितरण भी विद्यालय में होते रहते हैं। पाठ्यक्रम में निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अपने देश की संस्कृति, भौगोलिक स्थिति, रहन-सहन, भाषा, बोली, रीति-रिवाजों के प्रति सजगता को परखने के लिए विद्यालय में भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक द्वारा भारत को जानो लिखित प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न करवाया गया था। विद्यालय स्तर पर कनिष्ठ वर्ग की कक्षा 8 की छात्राएं खुशबू गौतम और हर्षिता मिश्रा तथा वरिष्ठ वर्ग में विज्ञान वर्ग की कक्षा 12 की छात्राएं प्रीति और रोशनी चयनित हुई थीं।आज भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक लखनऊ द्वारा अग्रवाल धर्मशाला चौक में दोनों वर्गों की भारत को जानो अं