‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ हेतु 25 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा होंगे पुरस्कारस्वरूप एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा

 

 

लखनऊ: दिनांक: 20 अगस्त, 2019

 

''गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार'' प्राप्त करने हेतु पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी, विकास भवन, इन्दिरा-नगर, लखनऊ में दिनांक 25 अगस्त, 2019 तक रजिस्टर्ड डाक अथवा व्यक्तिगत रुप से दे सकते हैं। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ श्री मनीष बंसल द्वारा दी गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में निवासरत जन सामान्य व्यक्तियों में से कोई एक व्यक्ति, जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस क्षेत्र में उनका पूर्ण योगदान रहा हो, को वर्ष 2019-20 के लिए ''गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार'' प्रदान किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था है।  

श्री बंसल ने बताया कि ''गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार'' हेतु ऐसे व्यक्ति पात्र होगें, जो भारत के मूल नागरिक हो, उ0प्र0 राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यता निवास कर रहे हांे, मानवधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उनका उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया गया हो।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?