सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा केंद्रीय भवन अलीगंज लखनऊ में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन


स्वाधीनता दिवस के अवसर पर नागरिकों को देश की कला और संस्कृति तथा गौरवमयी इतिहास से अवगत करने के लिए प्रकाशन विभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय भवन अलीगंज लखनऊ में किया जा रहा है।   इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज इतिहासकार डॉ योगेश प्रवीण द्वारा किया गया।   इस अवसर पर बाल साहित्यकार श्री संजीव जैसवाल, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम वर्मा और पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के उप निदेशक डा. श्रीकांत श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक(रीजन) श्री आर.पी. सरोज ने की। श्री सरोज ने कहा कि प्रकाशन विभाग की ओर से ज्यादातर किताबों का डिजिटलीकरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकाशन विभाग ने हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का एक दुर्लभ संग्रह प्रकाशित किया है। विभाग आगे से हर छः महीने पर प्रधानमंत्री के भाषणों का संकलन प्रकाशित करता रहेगा।


 यह प्रदर्शनी आज १३ से २३ अगस्त १९ तक प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः १० बजे से सांय ६ बजे तक  चलेगी। प्रदर्शनी में पुस्तकों की खरीद पर विशेष छूट दी जायेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?