उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग में तैनात 02 उपाध्यक्ष एवं 14 सदस्यगण के कार्यभार बढ़ाये जाने की स्वीकृति
लखनऊ: दिनांक: 17 सितम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में तैनात उपाध्यक्षगण एवं सदस्यगण के कार्यभार समाप्त होने की तिथि से 01 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, तक के लिए कार्यभार बढ़ाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इनमें 02 उपाध्यक्ष तथा 14 सदस्य शामिल हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा इस सम्बंध में अधिसूचना/कार्यालय ज्ञाप जारी कर दिया गया है। इनमें श्री मणिराम कौल, मिर्जापुर एवं श्रीमती पूर्णिमा वर्मा लखनऊ 02 उपाध्यक्ष तथा श्री राज किशोर वर्मा लखनऊ, श्री राजकुमार आनन्द गाजियाबाद, श्री ओम प्रकाश नायक अलीगढ़, श्री राम सेवक खरवार सोनभद्र, श्री छविलाल सुदर्शन कानपुर नगर, श्री राकेश रावत लखनऊ, श्रीमती पुष्पा अनुरागी महोबा, साध्वी गीता प्रधान मुरादाबाद, श्री हरिनाथ भाई सोनकर कुशीनगर, श्री तीजा राम आजमगढ़, श्री विश्वनाथ पासवान गोरखपुर, श्री राजेन्द्र गौण्ड बस्ती, श्री सुभाष चन्द्र सुल्तानपुर व श्रीमती अनिता सिद्धार्थ जौनपुर सदस्य के रूप में शामिल हैं।