महोबा में गांधी जयन्ती पर कुष्ट विभाग ने निकाली रैली


2 अक्टुबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर तहसील परिसर, महोबा में कुष्ट विभाग ने रैली का आयोजन किया।  रैली मंे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महोबा डा. आशीष पटेरिया जिला कुष्ठ सलाहकार, डा. सज्जन ए.सी.एम.ओ. डा. पी. डी. अवस्थी , प्राशासनिक अधिकारी राजपूत , डा दिवाकर , मनोज लाल , सुरेन्द्र फिजियोथिरैपिस्ट, गिरराज  आदि अधिकारी - कर्मचारी गणो के बीच हरी झंडी दिखाकर  रैली को रवाना किया।  यातायात विभाग कि जिप्सि सुरक्षा हेतु आगे ओर तत्पश्चात कुष्ट प्रचारक वाहन डा. आशीष पटेरिया जिला कुष्ठ सलाहकार, महोबा द्वारा योजना कि जानकारी देते हुये रैली के आगे ओर सुरक्षा हेतु ambulance पीछे रही, ओर बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ मैराथन रैली मे प्रतिभाग किया



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?