पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कैरियर आपर्चुनिटी कार्यषाला का आयोजन

लखनऊ 18 अक्तूबर, 2019- विद्यार्थियों को विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रतियोगी माहौल के अनुरूप तैयार करने और उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु एमिटी इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी, एमिटी विष्वविद्यालय लखनऊ परिसर द्वारा आज एक दिवसीय पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कैरियर आपर्चुनिटी कार्यषाला का आयोजन किया गया।


कार्यषाला में एमिटी विष्वविद्यालय के 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एमिटी विष्वविद्यालय लखनऊ परिसर के प्रति कुलपति डा. सुनील धनेष्वर ने किया। इस अवसर पर निदेषिका एमिटी इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी, प्रोफेसर सुनीला धनेष्वर, फ्यूचर आकादमी की संस्थापिका डा. रूबी चावला, सॅाफ्ट स्किल ट्रेनर प्रषांत विक्रम सिंह और दी स्पीक जोन के निदेषक बिलाल अहमद उपस्थित रहे।


प्रोफेसर सुनीला धनेष्वर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि एक मजबूत चरित्र और दृढ़ व्यक्तित्व के स्वामी के लिए जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना मुष्किल नहीं होता।


डा. रूबी चावला ने अपने संबोधन में कहा कि, व्यवसायिक जगत में आज सॅाफ्ट स्किल के धारक के लिए राहें आसन हैं। शैक्षिक योग्यता के साथ ही अब नियोक्ता अतिरिक्त कौषल में निपुुणता को भी ध्यान में रखता है।


कर्यषाला के दौरान विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर बनाने के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेष एवं उत्तराखण्ड के विभिन्न संस्थानों से आए लगभग 450 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यषाला का संयोजन प्रणिति श्रीवास्तव एवं सुप्रिया राॅय ने किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?