द्विव्यांग जनों का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

भोपाल दिनांक 26/11/2019। अवयांश वेलफेयर सोसायटी द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त द्विव्यांग जनों और निर्धन जनों के लिए सेवा सदन ट्रस्ट एवं आरंभ संस्था के सहयोग से दिनांक 26/11/2019 को सी-24, विध्या नगर, होषंगाबाद रोड़, भोपाल पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन नेत्र विषेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया। इस षिविर में नेत्र रोगियों एवं दृष्टि बाधित द्विव्यांग जनों और निर्धन आम जनों का नेत्र परीक्षण एवं उपचार हेतु परामर्श दिया गया। इस नेत्र जांच षिविर का आयोजन उन जरूरतमंद नेत्र रोगियों के लिए किया गया, जो नेत्र चिकित्सालय जाने में आसमर्थ होते है तथा जिन्हें आने-जाने में आसुविधाओं का आमना-समाना करना पड़ता है। इस जांच शिविर में 22 द्विव्यांग जनों और 71 आम जनों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर का संयोजन अव्यांश वेलफेयर सोसायटी की अध्याक्ष श्रीमती मंजुला ठाकुर और सचिव श्रीमती भारती बैस, अन्य सदस्य श्रीमती रानी मेहरा, पूजा मेहरा, उपमा शर्मा आदि ने किया।



 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?