गॉट टैलेंट सीजन 3’ का सेमीफाइन राउण्ड


लखनऊ, आज सामाजिक संस्था जज्बा फाउंडेशन के अन्तर्गत 'गॉट टैलेंट सीजन 3' का सेमीफाइन राउण्ड अन्तर्राष्ट्रीय बौध शोध संस्थान, गोमतीनगर में हुआ। यह टैलेन्ट का आधार था गायन, नृत्य व मॉडलिंग।
जिसमे 'गॉट टैलेंट सीजन 3' का ऑडिशन पूरे उ0प्र0 में हुआ, जिसमें लखनऊ में 4 नवम्बर को संगीत नाटक अकादमी में हुआ था। ऑडिशन में चयनित 150 बच्चो को आज लखनऊ सेमीफाइनल के लिए बुलाया गया था।  ऑडिशन में बच्चों व युवाओं ने अपनी प्रस्तुतिओ से दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में आयु का कोई बन्धन नही था, इसमें 4 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने अपने जज्बे और हुनर से दिखा दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नही होती।
बच्चो ने बॉलीवुड, फोक, वेस्टर्न गानों पर रैंप वॉक, गायन और नृत्य करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रखर सक्सेना व निर्देशक सत्यम सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि इस का फाइनल दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में होगा। कार्यक्रम के सहसंयोजक शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि जो भी टैलेन्ट सामने आया है, उनके फानल में विजयी होने पर, उन अैलेन्ट को लेकर एक भव्य कार्यक्रम 26 जनवरी को किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन आर.जे.राहुल व अनुक्रति गोविन्द शर्मा ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ पूजा वर्मा ने गणेश स्तुति से किया। गायन, नृत्य व मॉडलिंग की इस प्रतियोगिता के निरर््िायक मण्डल में डा0 रिचा आर्या, सरला शर्मा, कविता शुक्ला, ओम दिप मोटियानी, आशीष वर्मा व शुभम तिवारी रहे।  निरर््िायकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज समय काफी बदल गया है, छोटे छोटे बच्चे प्रतिभा के धनी दिखें।
सहयोग के रुप में यूथ हॉस्टल एसो0 ऑफ इण्डिया की शान-ए-अवध इकाई भी शामिल रही, इकाई के चेयरमैन एस.एन.लाल, सचिव पंकज श्रीवास्तव, व पीआरओ चन्द्रभूष्ण उपस्थित रहे। जज़्बा के अन्य सदस्य गौरव शर्मा, आराध्या प्रकाश, सच्ची शर्मा, तौसीफ हुसैन, ऋषभ पांडेय, गौरव शर्मा कोपल, कनिष्क, शीबा  आदि ने अपना महत्पूरर््ि योगदान देकर सीजन 3 के सेमीफानल को सफल बनाया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?