पुण्य की कामना से गाय को खिलाएं पहली रोटी, दरवाजे पर लेने आएगी गाड़ी


महरौनी ,जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला के दिशा-निर्देश में उपजिलाधिकारी महरौनी ज्ञानेश्वर प्रसाद तथा नगर पंचायत अध्यक्षा कृष्णा सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत द्वारा गौवंश के भरण पोषण हेतु संकल्पित पहल के रुप में ''एक रोटी हर घर योजना योजना का शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर कामधेनु गाय सेवा वाहन का पूजन विधिवत कर उपजिलाधिकारी और अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना नगर के गौवंश के भरण-पोषण को पूर्ण करने के लिए एक उत्कृष्ट योजना है। जिसमें सभी अपनी भागीदारी निभाएं ।नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने भी नगर वासियों से सहयोग की अपील की है और कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को विशेष दर्जा दिया गया है जिसके संरक्षण की जिम्मेदारी हमसभी की है । अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जयसवाल ने कहा कि नगर पंचायत ने प्रत्येक घर से एक एक रोटी एकत्रित करने की योजना बनाई है ।उनका कहना है कि यह रोटी गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंश को पहुंचाई जाएंगी।उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि वे रोटी के साथ साथ हरा चारा मसलन सब्जी के छिलके आदि भी अलग एकत्रित करके प्रत्येक वार्ड में नगर पंचायत की गाडी को सौंप दें ।मधुसूदन जायसवाल ने कहा कि जिलाधिकारी के गोवंश के प्रति किए जा रहे कार्यों को गति और संरक्षण देने के लिए यह योजना लागू की जा रही है ।यह अनूठी योजना इसलिए भी सफल होगी क्योंकि प्रत्येक घर में खाना बनाने से पहले पहली रोटी गौ माता को निकालने की आदि काल से परंपरा रही है । घर घर से नगरपंचायत द्वारा रोटियां एकत्रित करने से एक तरफ जहां लोगों को गोग्रास निकालने का मौका मिलेगा वही गोवंश को भी काफी लाभ होगा।इस मौके पर नगर पंचायत पार्षद मोहम्मद रिजवी , ब्रजेश रिछारिया,अस्सू पंडा , मनीष अहिरवार, नगर पंचायत लिपिक रामदास कुशवाहा,शादिक , अरिहंत जैन , वेदप्रकाश त्रिपाठी, राजेश साहू ,राज अहमद खां,भागीरथ प्रजापति,पिंकू तिवारी,रवि ,अवध ,सफाई नायक कैलाश वाल्मिकीआदि नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?