एक ही पत्थर से बनाया गया पुल नामदांगस्टोन ब्रिज

 


जोरहट से शिवसागर की ओर जाते समय आपको रास्ते में नामदांग नदी पर बना 300 साल से भी अधिक पुराना एक छोटा-सा पुल मिलेगा, जिसे नामदांग स्टोन ब्रिज के नाम से जाना जाता है. यहजानना रोचक है कि पूरे पुल को एक ही पत्थर से बनाया गया है. शिवसागर से 12 किलोमीटर दूर गौरी सागर और जय सागर के बीच नामदांगनदी परबांधबनाहुआहै, जिसका निर्माण राजा रुद्रसिंहने सन् 1703 मेंकरवाया था. नामदांग नदी के स्टोन ब्रिज से राष्ट्रीय राजमार्ग37गुजरता है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?